Champions Trophy के लिए सभी 8 टीमों के कप्तानों की लिस्ट, जानें किसका रिकॉर्ड रहा है बेहतर 

चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होगा
चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होगा

All Teams Captains List for Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का बिगुल बजने में अब सिर्फ चंद दिन बचे हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होगी और पहला मुकाबला मुकाबला पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड खेला जाएगा। आईसीसी द्वारा सभी टीमों को 12 फरवरी तक अपने फाइनल स्क्वाड की घोषणा करने की डेडलाइन मिली थी। इस दौरान कुछ टीमों के स्क्वाड में बदलाव देखने को मिले हैं।

Ad

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया में भी दो बदलाव देखने को मिले। दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ के निचले हिस्से में इंजरी होने की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। उनकी जगह हर्षित राणा को स्क्वाड में शामिल किया गया। वहीं, यशस्वी जायसवाल के स्थान पर वरुण चक्रवर्ती दल में शामिल किए गए।

आइए एक नजर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सभी 8 टीमों के कप्तानों पर मारते हैं और वनडे में उनके कप्तानी के रिकॉर्ड को भी देखें।

8. अफगानिस्तान- हशमतुल्लाह शाहिदी

अफगानिस्तान की टीम पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी में खेलती हुई नजर आने वाली है। इस मेगा इवेंट में टीम की अगुवाई हशमतुल्लाह शाहिदी करते हुए नजर आएंगे। शाहिदी की कप्तानी में अफगान टीम ने अब तक 46 मैच खेले हैं। इस दौरान उसने 23 मैचों में जीत दर्ज की है और 2 मैचों का नतीजा नहीं निकला है।

7. बांग्लादेश- नजमुल हुसैन शांतो

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश की कमान नजमुल हुसैन शांतो संभालेंगे। शांतो की कप्तानी में बांग्लादेशी टीम 11 में से सिर्फ 4 मैचों में जीत हासिल करने में सफल हुई है। ये देखना दिलचस्प होगा कि आगामी मेगा इवेंट में वो क्या कमाल करते हैं।

6. इंग्लैंड- जोस बटलर

2019 में वर्ल्ड चैंपियन बनी इंग्लैंड का नेतृत्व जोस बटलर करेंगे। इस बात में कोई शक नहीं है कि बटलर शानदार खिलाड़ी हैं, लेकिन उनकी कप्तानी में इंग्लैंड ने 42 वनडे में से सिर्फ 18 मैच जीते हैं।

5. पाकिस्तान- मोहम्मद रिजवान

मोहम्मद रिजवान अभी हाल ही में व्हाइट बॉल फॉर्मेट में पाकिस्तान के कप्तान बने हैं। यह पहला मौका होगा, जब रिजवान इतने बड़े टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम की कमान संभालेंगे। रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान ने अब तक 11 में से 8 मैचों में जीत दर्ज की है।

4. न्यूजीलैंड- मिचेल सैंटनर

चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड की टीम का नेतृत्व मिचेल सैंटनर करते हुए नजर आएंगे। सैंटनर (9 मैच) को वनडे में कप्तानी करने का ज्यादा अनुभव नहीं है, फिर भी बोर्ड ने उनके ऊपर भरोसा जताया है। अब ये देखने वाली बात होगी कि उनकी अगुवाई में क्या टीम चैंपियन बन पाएगी।

3. दक्षिण अफ्रीका- टेम्बा बावुमा

दक्षिण अफ्रीकी टीम चैंपियंस ट्रॉफी के टाइटल को जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। हालांकि, टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही उसके कई खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं। टेम्बा बावुमा की कप्तानी में प्रोटियाज ट्रॉफी पर कब्जा जमाने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे। बावुमा की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका ने 40 में से 21 मैच जीते हैं।

2. ऑस्ट्रेलिया- स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया ने कप्तानी का जिम्मा स्टीव स्मिथ के कन्धों पर सौंपा है। पैट कमिंस चोट की वजह से इस बड़े इवेंट में हिस्सा नहीं ले रहे। स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 60 में से 31 वनडे जीते हैं।

1. भारत- रोहित शर्मा

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे। हिटमैन की कप्तानी में भारतीय टीम ने 51 में से 37 वनडे जीते हैं। इस तरह देखा जाए तो उनका रिकॉर्ड काफी अच्छा है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications