3 captaincy options for Hardik Pandya: बीसीसीआई ने रविवार (16 फरवरी) को आईपीएल 2025 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है, जिसके अनुसार मुंबई इंडियंस को अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चेपॉक में है। इस मैच का इंतजार सभी को है, क्योंकि दोनों ही टीमों के बीच लीग के इतिहास में कई जबरदस्त मैच खेले गए हैं। ऐसे में एक बार फिर से इन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच रोमांचक मैच की आस है। हालांकि, इस मैच से पहले ही मुंबई इंडियंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। रविवार के दिन शाम 7:30 बजे से शुरू होने वाले अल-क्लासिको मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या अनुपस्थित रहेंगे। हालांकि, उनकी अनुपस्थिति का कारण सामान्य नहीं है, क्योंकि पिछले सीजन तीन मैचों में स्लो-ओवर रेट के चलते बतौर कप्तान उन पर एक मैच का बैन लगाया गया है।
आईपीएल के नियमों के मुताबिक, यदि कोई टीम एक सीजन में तीन मैचों में स्लो-ओवर रेट की दोषी पाई जाती है, तो उस टीम के कप्तान को जुर्माने के साथ-साथ एक मैच का बैन भी झेलना पड़ता है। पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत को भी इस नियम के तहत एक मैच का बैन झेलना पड़ा था। कप्तान हार्दिक पांड्या के आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले जाने वाले पहले मुकाबले में अनुपस्थित रहने के चलते टीम के किसी दूसरे खिलाड़ी को कप्तानी की जिम्मेदारी संभालनी पड़ेगी।
यहां पर हम आपको उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कप्तान हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में मुंबई इंडियंस की कमान संभाल सकते हैं।
3. रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस को अपनी कप्तानी में पांच बार चैंपियन बनाने वाले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले जाने वाले पहले मुकाबले में हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाल सकते हैं। फ्रेंचाइजी ने पिछले सीजन की शुरुआत से पहले उन्हें कप्तानी से हटा दिया था जिसकी काफी आलोचना हुई थी। ऐसे में यदि रोहित यह जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार होते हैं तो यह उनके फैंस के लिए बेहद ही अच्छी खबर होगी।
2. जसप्रीत बुमराह
अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत मुंबई इंडियंस की ओर से की थी और वह अब तक इसी टीम का हिस्सा हैं। हालांकि, उन्होंने अब तक कभी भी आईपीएल में टीम की कप्तानी नहीं की है लेकिन उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय टीम की कप्तानी की है। हार्दिक की अनुपस्थिति में वह भी एक मैच के लिए टीम की कमान संभाल सकते हैं।
1. सूर्यकुमार यादव
वर्तमान समय में भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले जाने वाले पहले मुकाबले में बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या की जगह लेने के सबसे बड़े दावेदार हैं। सूर्यकुमार की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसके चलते उन्हें आईपीएल के अल--क्लासिको मुकाबले में कमान संभालने का मौका मिल सकता है।