IND vs AUS: कुलदीप यादव ने गेंद को पकड़ने में की गलती, रोहित शर्मा और विराट कोहली के गुस्से का बने शिकार; देखें वीडियो 

India v Australia: Semi Final - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
India v Australia: Semi Final - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

Rohit Sharma-Virat Kohli angry on Kuldeep Yadav: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) 2025 का पहला सेमीफाइनल दुबई में खेला जा रहा है। इस मैच में मौजूदा समय में दोनों ही टीमें बबरारी पर खड़ी हैं। 43 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट पर 227 रन है। ऐसे में आखिरी 7 ओवर काफी अहम होने वाले है। ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली को अपने ही साथी कुलदीप यादव पर गुस्सा होते देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा। हम आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है।

Ad

थ्रो को नहीं पकड़ने पर रोहित-विराट ने सुनाई कुलदीप को खरी खोटी

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की पारी का 32वां ओवर कुलदीप यादव कर रहे थे। इस ओवर की आख़िरी गेंद को स्टीव स्मिथ ने ऑन साइड पर खेला और सिंगल लिया। गेंद डीप पर खड़े विराट कोहली के पास गई और उन्होंने एक तेज थ्रो किया। गेंदबाजी एंड पर खड़े कुलदीप ने थ्रो को कलेक्ट करने के बजाय गेंद को जाने दिया और पीछे रोहित शर्मा ने बॉल को पकड़ा। इस पर विराट को कुलदीप पर गुस्सा आ गया और उन्होंने कुछ आपत्तिजनक शब्द भी कहे। वहीं कुलदीप की इस हरकत से रोहित भी खुश नहीं दिखे और उन्हें भी गुस्सा करते देखा गया।

Ad

स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेली अहम पारी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को शुरुआत में ही कूपर कोनोली के रूप में बड़ा झटका लगा था लेकिन इसके बाद ट्रेविस हेड ने कुछ बेहतरीन शॉट खेले लेकिन फिर वह 33 गेंदों में 39 रन बनाकर चलते बने। कुछ और विकेट गिरे लेकिन कप्तान स्टीव स्मिथ एक छोर से जमे हुए थे। उन्होंने शुरू में कुछ समय लिया लेकिन फिर भारतीय गेंदबाजों की क्लास लगाना शुरू की। स्मिथ ने तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स, दोनों के सामने ही बखूबी मोर्चा संभाला और अर्धशतक जड़ा। लग रहा रहा कि उनके बल्ले से शतक आएगा लेकिन वह मोहम्मद शमी की गेंद पर आगे बढ़कर शॉट खेलने के प्रयास में फुलटॉस पर आउट हो गए। स्मिथ ने 96 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 73 रनों की पारी खेली।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications