5 Indian players who are doubtful for Perth test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को शुरू होने में अभी 6 दिन बाकी हैं। सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाना है। दोनों ही टीमें इस मुकाबले की तैयारियों में जुटी हुई हैं। हालांकि, मैच के आगाज से पहले भारतीय टीम के लिए मुश्किलें खड़ी होती नजर आ रहीं हैं। टीम के चार खिलाड़ी चोट का शिकार हो गए हैं, जिसकी वजह से फैंस की भी टेंशन बढ़ने लगी है। इस आर्टिकल में हम आपको उन पांच भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिनका पर्थ टेस्ट में खेलना मुश्किल लग रहा है।
5. सरफराज खान
युवा बल्लेबाज सरफराज खान को भी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए स्क्वाड में जगह मिली है, जिन्होंने अब तक ऑस्ट्रेलिया में कभी टेस्ट मैच नहीं खेला है। यही वजह है कि सरफराज को ऑस्ट्रेलिया की उछाल भरी पिचों का कोई अनुभव नहीं है। WACA में प्रैक्टिस सेशन के दौरान सरफराज को दाहिनी कोहनी में चोट लग गई थी, जिसके बाद वो दर्द से कराहते हुए दिखे थे। इस चोट की वजह से वो पर्थ टेस्ट से बाहर हो सकते हैं।
4. केएल राहुल
स्टाइलिश बल्लेबाज केएल राहुल भी प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोट का शिकार हो गए। WACA में इंट्रा-स्क्वाड प्रैक्टिस मैच के दौरान उन्हें कोहनी पर एक बाउंसर लगा था। उन्हें दर्द में देखकर फिजियो मैदान पर पहुंच गए थे और उनका इलाज किया था इसके बाद राहुल और खेलना चाहते थे, लेकिन वह असहज होने के बाद मैदान से चले गए थे।
3. विराट कोहली
विराट कोहली का नाम भी इसमें शामिल है। कोहली को मैच सिम्युलेशन के दौरान चोट लगी थी और मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि उनके स्कैन भी हुए, लेकिन अभी तक पता नहीं चल पाया है कि कोहली को कहां चोट लगी है। कोहली ने चोटिल होने के बावजूद इंट्रा स्क्वाड मैच में खेला और 15 रन बनाए। फैंस यही उम्मीद करेंगे कि कोहली की चोट गंभीर ना हो।
2. शुभमन गिल
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज को भी ऑस्ट्रेलिया की कंडीशंस ज्यादा नहीं भा रहीं। वह अंगूठे में चोट लगवा बैठे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो गिल का पर्थ टेस्ट में खेलना तय नहीं है। पर्थ टेस्ट में खेलने के लिए गिल को 22 नवंबर से पहले फिट होना होगा।
1. रोहित शर्मा
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अभी तक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया नहीं पहुंचे हैं। शनिवार को रोहित ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि वो दूसरी बार पिता बन गए हैं। ऐसे में अब वह कुछ समय अपने परिवार के साथ बिताना चाहेंगे। अगर वो ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना भी हो जाते हैं, तो भी पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि बिना प्रैक्टिस के वह सीधा मैच खेलने नहीं उतर सकते।