रॉस टेलर ने न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाने के बाद दिया बड़ा बयान

Nitesh
रॉस टेलर
रॉस टेलर

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच माउंट मौन्गानुई में पहले टेस्ट मैच की शुरुआत हुई। इस टेस्ट मैच के दौरान न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर ने एक अहम रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रॉस टेलर अब तीनों फॉर्मेट को मिलाकर न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए रॉस टेलर का ये 438वां मैच है और अब वो कीवी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड पूर्व कप्तान डेनियल विट्टोरी के नाम था, जिन्होंने कीवी टीम के लिए 437 मुकाबले खेले थे। वहीं दो और पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैक्कलम और स्टीफन फ्लेमिंग ने 432 और 395 मैच खेले थे।

अपने इस रिकॉर्ड के बाद रॉस टेलर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा " मैं अपने करियर की शुरुआत में सिर्फ एक या दो मैच खेलकर ही खुश था लेकिन अब मैं इतनी दूर आ गया हूं। मैंने इस बारे में कभी नहीं सोचा था। जब एनाउंसर ने इसका ऐलान किया तब मैंने सुना भी नहीं कि उन्होंने क्या कहा लेकिन उसके बाद कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने मुझे बधाई दी।"

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के प्रमुख स्पिन गेंदबाज शादाब खान 6 हफ्ते के लिए बाहर

रॉस टेलर न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक हैं

आपको बता दें रॉस टेलर न्यूजीलैंड के एक बहुत बड़े बल्लेबाज हैं। रॉस टेलर ने अपना वनडे डेब्यू साल 2006 में वेस्टइंडीज के ही खिलाफ किया था। पिछले महीने ही रॉस टेलर ने अपने इस रिकॉर्ड के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था कि मेरे मेंटर मार्टिन क्रो हमेशा कहा करते थे कि रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनते हैं। जो अगला आएगा वो पुराने रिकॉर्ड को तोड़ेगा।

आपको बता दें कि माउंट मौन्गानुई टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले खेलते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 222 रन बना लिए हैं। पहले दिन स्टंप्स के समय कप्तान केन विलियमसन 94 और हेनरी निकोल्स 42 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

ये भी पढ़ें: टिम पेन को रन आउट नहीं दिए जाने को लेकर ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

Quick Links

Edited by Nitesh