आईपीएल की तैयारियों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का नाम भी अभ्यास करने वाली टीमों में जुड़ गया है। विराट कोहली की कप्तानी में आईपीएल जीतने के उद्देश्य से संयुक्त अरब अमीरात गई आरसीबी की टीम ने क्वारंटीन का समय पूरा कर लिया है। आरसीबी की टीम आईपीएल के लिए अन्य टीमों की तुलना में देरी से यूएई पहुँची थी। क्वारंटीन और कोरोना टेस्ट के बाद टीम को नेट प्रैक्टिस में जाने की अनुमति मिल गई।
टीम के साथ पहला नेट सेशन करने के बाद विराट कोहली ने ट्वीट से कहा कि उन्हें अच्छा लगा। पिछली बार नेट पर कदम पांच महीने पहले रखा था। साथी खिलाड़ियों के साथ पहले नेट सेशन पर विराट कोहली ने अच्छा महसूस होने की बात कही है।
यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जो सुरेश रैना की जगह आईपीएल में खेल सकते हैं
आईपीएल की सात टीमों की ट्रेनिंग शुरू
इससे पहले राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब की टीमों ने नेट प्रैक्टिस शुरू की थी। सबसे पहले इन दोनों टीमों को अनुमति मिली थी। मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद के अलावा केकेआर को भी अनुमति मिली। रोहित शर्मा को नेट सेशन के लिए जाते हुए सभी ने वीडियो में देखा था।
चेन्नई सुपरकिंग्स इकलौती ऐसी टीम है जिसके लिए आईपीएल शुरू होने से पहले ही समय खराब चल रहा है। पहले एक खिलाड़ी सहित दस सदस्यों का कोरोना संक्रमित होना और बाद में सुरेश रैना का पूरे सीजन से बाहर होने का फैसला टीम के लिए एक बड़ा झटका रहा है। टीम को आइसोलेशन में भेजते हुए फ़िलहाल अभ्यास की अनुमति नहीं दी गई है। कोरोना टेस्ट और पूरी प्रक्रिया के बाद ही चेन्नई की टीम इस आईपी'एल की तैयारियों के लिए पहली बार मैदान पर जाएगी।
बीसीसीआई ने आईपीएल के लिए कई कड़े नियम बनाए हैं। कोरोना वायरस के इस दौर में सभी को नियमों का पालन करना अनिवार्य है। हर एक खिलाड़ी को बायो सिक्योर्ड बबल से बाहर जाने की अनुमति बिलकुल नहीं होगी।