आईपीएल (IPL) के यूएई लेग में रविवार को भी डबल हेडर होगा जिसका पहला मैच दोपहर में आरसीबी (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच होगा। पंजाब की टीम के पास प्लेऑफ़ का सफर तय करने का पूरा मौका है। तालिका में अभी उनके पास 10 अंक है और दो मैच बचे हुए हैं। दोनों मैच जीतने की स्थिति में उनके आसार बने रहेंगे। दूसरी तरफ आरसीबी की टीम एक मैच जीतते ही प्लेऑफ़ की जगह लगभग सुरक्षित कर लेगी। हालांकि उनकी नेट रन रेट माइनस में है लेकिन 16 अंक होने पर इसका ज्यादा असर नहीं पड़ेगा।
पंजाब की टीम के साथ हर बार देखा गया है कि बल्लेबाजी की जिम्मेदारी केएल राहुल और मयंक अग्रवाल के ऊपर ही रहती है। बाकी बल्लेबाजों ने उतना बेहतर खेल नहीं दिखाया है। निकोलस पूरन के बल्ले सेभी रन आने की उम्मीद है। आरसीबी ने इस समस्या में पिछले मैच में सुधार किया है। हालांकि एबी डीविलियर्स अब तक अपने बल्ला का जादू दिखाने में नाकाम रहे हैं। गेंदबाजी में दोनों टीमों के पास कुछ शानदार गेंदबाज हैं जो मैच को किसी भी स्थिति में लेकर जा सकते हैं। पंजाब के लिए मैच जीतना ज्यादा जरूरी है, अंत में जो टीम बेहतर खेलेगी वही जीतेगी।
संभावित एकादश
आरसीबी: देवदत्त पडीक्कल, विराट कोहली (कप्तान), श्रीकर भरत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डीविलियर्स, वनिंदु हसारंगा, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, जॉर्ज गार्टन, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।
पंजाब किंग्स: केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, मोइसेस हेनरिक्स/फैबियन एलन, हरप्रीत बरार/दीपक हूडा, नाथन एलिस/क्रिस जॉर्डन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।
पिच और मौसम की जानकारी
शारजाह में विकेट बल्लेबाजों के लिए अच्छा नहीं रहा है और धीमी गति रही है। जबकि हम इस मैच के लिए इस्तेमाल की गई एक नई पट्टी देखेंगे लेकिन यह भी उन सतहों से बहुत अलग नहीं होनी चाहिए जिन्हें हमने पहले देखा है। दोनों ही टीमों को मैच में चुनौती पेश करने के लिए 150 रन का स्कोर तो बनाना ही होगा। मौसम में दोपहर के समय गर्मी रहेगी और तापमान 38 डिग्री तक रह सकता है।
RCB vs PBKS मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार मुकाबला दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकेगा। हॉटस्टार इस्तेमाल करने वाले यूजर्स इसे वहां भी देख पाएंगे।