RR vs KKR: दोनों टीमों की प्लेइंग 11 से कौन होगा बाहर? जानें संभावित टीम और इम्पैक्ट प्लेयर

Neeraj
RR vs KKR प्लेइंग इलेवन (photo credit: Getty)
RR vs KKR प्लेइंग इलेवन (photo credit: Getty)

RR vs KKR predicted playing 11: आईपीएल 2025 के छठे मैच में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़ंत होगी। इन दोनों ही टीमों को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है। KKR ने सीजन का पहला ही मैच खेला था जिसमें उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उनके ही घर में करारी हार थमाई थी। RR ने हैदराबाद में अपना सीजन शुरू किया जहां सनराइजर्स हैदराबाद ने उनके खिलाफ 286 रन बना दिए थे। अब RR अपने दूसरे घरेलू मैदान गुवाहाटी पहुंच चुकी है जहां KKR के खिलाफ उन्हें मैच खेलना है। इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आइए जानते हैं संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है और किस खिलाड़ी को इंपैक्ट के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।

Ad
Ad

RR vs KKR संभावित प्लेइंग 11

राजस्थान रॉयल्स: RR ने सीजन के अपने पहले मैच में जो प्लेइंग इलेवन चुनी थी वह उनके लिए सीजन की लगभग बेस्ट प्लेइंग इलेवन है। पिछले मैच में आईपीएल इतिहास में सबसे महंगा चार ओवर का स्पेल फेंकने वाले जोफ्रा आर्चर को टीम में बनाए रखना होगा क्योंकि उनके पास विदेशी तेज गेंदबाजों में आर्चर के बाद बेंच पर युवा क्वेना मफाका ही बचते हैं। कप्तान रियान पराग कोशिश करेंगे कि अपने घरेलू राज्य में हो रहे इस मैच में बल्ले से टीम के लिए अधिक योगदान दे पाएं।

प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, रियान पराग (कप्तान), नितीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, फजलहक फारुकी, शुभम दुबे, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा। इम्पैक्ट: संजू सैमसन

कोलकाता नाइट राइडर्स: पिछले मैच में भले ही KKR को हार मिली थी लेकिन उनके पिछले मैच की प्लेइंग इलेवन से टॉप 8 में किसी भी तरह की बदलाव की उम्मीद नहीं है। KKR का बल्लेबाजी क्रम काफी बेहतरीन है। हालांकि पिछले मैच से गेंदबाजी में एक बदलाव जरूर देखने को मिल सकता है। यदि एनरिच नॉर्ट्जे पूरी तरह से फिट होते हैं तो उन्हें स्पेंसर जॉनसन की जगह टीम में लाया जा सकता है।

प्लेइंग 11: सुनील नारेन, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, एनरिच नॉर्ट्जे, वरुण चक्रवर्ती। इम्पैक्ट: वैभव अरोड़ा

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications