IPL Most Expensive Spell : आईपीएल 2025 का दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने ठीक उसी तरह की बल्लेबाजी की जिसके लिए वो जाने जाते हैं। सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बना दिया। मात्र एक रन से वो अपने आईपीएल इतिहास के सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड बनाने से चूक गए। सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 286 रन बना दिए।
इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की जमकर पिटाई हुई। इसी वजह से उनके नाम आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे स्पेल का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। आईए जानते हैं कि आईपीएल इतिहास के तीन सबसे महंगे स्पेल कौन-कौन से हैं।
3.बेसिल थम्पी - 70/0 vs आरसीबी
सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज बेसिल थम्पी के नाम यह शर्मनाक रिकॉर्ड आईपीएल 2018 के सीजन में दर्ज हुआ था। उन्होंने आरसीबी के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अपने 4 ओवरों के स्पेल में 70 रन दे दिए थे। इस दौरान वो एक भी विकेट नहीं ले पाए थे। आईपीएल इतिहास का यह अब तक का तीसरा सबसे महंगा स्पेल है। लगभग 6 साल तक उनके नाम सबसे महंगे स्पेल का रिकॉर्ड भी दर्ज रहा। इसके बाद 2024 में जाकर उनका यह रिकॉर्ड टूटा।
2.मोहित शर्मा - 73/0 vs दिल्ली कैपिटल्स
मोहित शर्मा ने गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए आईपीएल 2024 के दौरान यह शर्मनाक आंकड़ा अपने नाम दर्ज किया था। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अपने चार ओवरों के स्पेल में 73 रन दे दिए थे और एक भी विकेट नहीं ले पाए थे। इस तरह उनके नाम आईपीएल इतिहास में दूसरा सबसे महंगा स्पेल डालने का रिकॉर्ड है।
1.जोफ्रा आर्चर - 76/0 vs सनराइजर्स हैदराबाद
राजस्थान रॉयल्स के दिग्गज तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के नाम आईपीएल इतिहास में सबसे महंगा स्पेल डालने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। आईपीएल के 18वें सीजन के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए आर्चर की काफी धुनाई हुई। उन्होंने अपने चार ओवरों के स्पेल में 76 रन दे दिए और एक भी विकेट नहीं ले पाए। इस तरह आर्चर के नाम सबसे महंगे स्पेल का आंकड़ा दर्ज हो गया है।