RR vs RCB Probable Playing 11: आईपीएल 2025 में लगातार दूसरे दिन डबल हेडर खेला जाना है जिसका पहला मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच जयपुर में होना है। आरसीबी ने अपना पिछला मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला था जिसमें उन्हें हार मिली थी। हालांकि आरसीबी के लिए इस सीजन अवे मैचों में रिजल्ट 100 प्रतिशत का रहा है जहां उन्होंने तीन में से तीन मैच जीते हैं। राजस्थान को अपने पिछले मैच में हार मिली थी और इस सीजन पांच में से तीन मैच वह हार चुके हैं। आरसीबी ने पांच में से तीन मैचों में जीत दर्ज की है। राजस्थान की टीम इस सीजन पहली बार जयपुर में खेलती हुई दिखाई देगी। आइए जानते हैं इस मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।
RR vs RCB संभावित प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स: श्रीलंका के स्पिनर वानिंदु हसरंगा कुछ निजी कारणों से वापस चले गए हैं। उन्होंने पिछला मैच नहीं खेला था और इस मैच में भी उनके खेल पाने की उम्मीद नहीं है। ऐसे में बाएं हाथ के स्पिनर कुमार कार्तिकेय को मौका मिल सकता है। बल्लेबाजी लाइनअप में किसी भी तरह के बदलाव की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है।
संभावित XII: संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षणा, कुमार कार्तिकेय, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: आरसीबी को भले ही अपने घर में खेले दोनों मैचों में हार मिली है लेकिन अवे मैचों में इस टीम ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है। आरसीबी ने शुरुआत से लेकर अब तक कुछ खास बदलाव प्लेइंग 11 में नहीं किए हैं लेकिन अब शायद उन्हें बड़े फैसले लेने होंगे। लगातार पांच मैचों में फ्लॉप साबित होने वाले लियाम लिविंगस्टोन की जगह जैकब बेथेल को मौका दिया जा सकता है। हालांकि इसके अलावा टीम में कुछ खास बदलाव नहीं दिखाई पड़ रहा है।
संभावित XII: फिल सॉल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पड़िक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जैकब बेथेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, 12 सुयश शर्मा।