CSK vs RCB Dream 11 Prediction: आईपीएल 2025 में शुक्रवार यानी आज एक महामुकाबला होने वाला है, जिसमें दो ऐसी टीमें भिड़ने को तैयार हैं जिनकी प्रतिद्वंदिता जगजाहिर है। जी हां, सीजन के आठवें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टक्कर होने वाली है। इन दोनों टीमों के कप्तान भले ही युवा खिलाड़ी हों लेकिन इनकी पहचान क्रमशः दिग्गज एमएस धोनी और विराट कोहली से ही होती है। इन दोनों दिग्गजों को काफी समय बाद आमने-सामने उतरते देखने का मौका फैंस को मिलने वाला है। इस मैच को लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी हाइप है और दोनों ही टीमों के फैंस आपस में टकरा रहे हैं। हालांकि आखिरी में उन्हीं को जश्न मनाने का मौका मिलेगा, जिनकी टीम जीत हासिल करेगी।
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दोनों ही सीजन में एक-एक ही मैच खेली हैं और उसमें जीत दर्ज की थी। सीएसके ने मुंबई इंडियंस को अपने घर पर मात दी थी, वहीं आरसीबी ने अवे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को हार का स्वाद चखाया था। ऐसे में इनके पास विनिंग मोमेंटम है और दोनों ही इसे बरकरार रखने का प्रयास करेंगी।
इस मैच के लिए फैंस अपनी ड्रीम 11 टीम तैयार करने को लेकर भी काफी उत्सुक होंगे। हालांकि, कप्तान किसे बनाया जाए, यह एक बड़ा प्रश्न हो सकता है। ऐसे में हम आपको बताते हैं कि कौन से 3 खिलाड़ी CSK vs RCB मैच में ड्रीम 11 टीम में कप्तानी बनाने के बेस्ट विकल्प हो सकते हैं।
3. रुतुराज गायकवाड़
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने पिछले मैच में काफी अच्छी लय दर्शाई थी और मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों का हाल बेहाल कर दिया था। रुतुराज ने मात्र 26 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के की मदद से 52 रन बनाए थे। ऐसे में वह आरसीबी के खिलाफ भी अपनी अच्छी फॉर्म का फायदा उठाकर रनों की बारिश कर सकते हैं। इसी वजह से वह ड्रीम 11 टीम में कप्तानी की एक अच्छी चॉइस बन सकते हैं।
2. विराट कोहली
इस लिस्ट में दूसरा नाम आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का है। विराट ने भी इस आईपीएल सीजन का शानदार आगाज किया और केकेआर के खिलाफ पहले ही मैच में नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली थी। कोहली ने 36 गेंदों में नाबाद 59 रन बनाए थे। इस बल्लेबाज का सीएसके के खिलाफ भी काफी अच्छा रिकॉर्ड है और चेन्नई की पिच में विराट काफी अहम साबित हो सकते हैं। ऐसे में कोहली को भी ड्रीम 11 टीम में कप्तान बनाया जाना बुरा विकल्प नहीं होगा।
1. नूर अहमद
चेन्नई सुपर किंग्स के नए खिलाड़ी नूर अहमद ने पहले ही मैच में अपना जलवा दिखाया और मुंबई इंडियंस के चार बल्लेबाजों को आउट किया था। चेन्नई की पिच में नूर को खेलना बिलकुल भी आसान नहीं नजर आया था और वह एक बार फिर कहर बरपा सकते हैं। अगर उनकी फिरकी का जादू चला तो आरसीबी के बल्लेबाजों का हाल-बेहाल हो सकता है। इसी वजह से नूर भी हमें कप्तान के रूप में ड्रीम 11 टीम में काफी सारे अंक दिला सकते हैं।