SA vs ENG - न्यूलैंड्स केपटाउन के टी20 अंतर्राष्ट्रीय आंकड़े

साउथ अफ्रीका  vs इंग्लैंड
साउथ अफ्रीका vs इंग्लैंड

कोरोना वायरस के बाद साउथ अफ्रीका में भी क्रिकेट की वापसी हो रही है। केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान में आज दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। कोरोना की वजह से क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने ज्यादातर मैचों को केपटाउन में ही शेड्यूल किया है।

दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला भी न्यूलैंड्स के मैदान में ही होगा। 2007 से ही केपटाउन में टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों का आयोजन लगातार हो रहा है और पहले टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले भी इस मैदान पर खेले गए थे। 2007 के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच सुपर 8 में इस मैदान में मैच खेला गया था, जिसमें प्रोटियाज टीम ने 19 रनों से जीत हासिल की थी। क्विंटन डी कॉक चाहेंगे कि उनकी टीम इस मैदान में इंग्लैंड के खिलाफ अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखे।

ये भी पढ़ें: भारतीय टीम के 3 खिलाड़ियों के निक नेम और उसके पीछे की दिलचस्प कहानी

न्यूलैंड्स केपटाउन के टी20 अंतर्राष्ट्रीय आंकड़े

न्यूलैंड्स का मैदान
न्यूलैंड्स का मैदान

केपटाउन के इस मैदान में अभी तक कुल 19 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं लेकिन अभी तक एक बार भी यहां पर 200 प्लस का स्कोर नहीं बना है। वहीं कोई भी बल्लेबाज आज तक इस मैदान में टी20 में शतक नहीं लगा पाया है।

स्टेडियम - न्यूलैंड्स

सिटी - केपटाउन

कुल टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले गए - 19

पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते - 6

दूसरी बैटिंग करने वाली टीम ने जीते - 13

सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर - हाशिम अमला, 97* रन vs ऑस्ट्रेलिया, 2016

बेस्ट गेंदबाजी आंकड़े - 4/20, स्टुअर्ट क्लार्क vs श्रीलंका, 2007

हाईएस्ट टीम स्कोर - 193/5, ऑस्ट्रेलिया vs साउथ अफ्रीका, 2020

न्यूनतम टीम स्कोर - 96, साउथ अफ्रीका vs ऑस्ट्रेलिया, 2020

पहली पारी का औसत स्कोर - 154

ये भी पढ़ें: 3 चीजें जो भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत के लिए करनी चाहिए

Quick Links