दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान क्विंटन डी कॉक ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में मिली हार के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है। साउथ अफ्रीका को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि क्विंटन डी कॉक अपनी टीम के प्रदर्शन से निराश नहीं हैं।
क्विंटन डी कॉक के मुताबिक इंग्लैंड की टीम की क्वालिटी ज्यादा बेहतर है और इसी वजह से दोनों मैचों में फर्क पड़ा। मैच के बाद उन्होंने कहा,
डेविड मलान ने बेहतरीन बैटिंग की और फिर उसके बाद कप्तान ने आकर मैच को खत्म कर दिया। एक बार फिर इंग्लैंड ने बेहतरीन खेल दिखाया। ये हमारा दिन नहीं था। हमें लगातार सुधार करना होगा और सीखना होगा। मैंने कहा कि यहां पर 150 का स्कोर अच्छा हो सकता है। हमने बेहद छोटे अंतर से एक या दो मैच हारे हैं। टीम अभी सीख रही है और हर मैच और हर स्टेडियम काफी अलग होता है। हमें जल्द से जल्द सीखकर आगे बढ़ना होगा।
ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में हार सकती है
इंग्लैंड ने लगातार दूसरे टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हराया
आपको बता दें कि इंग्लैंड ने पार्ल में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 4 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 146 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए इंग्लैंड ने एक गेंद शेष रहते 6 विकेट पर 147 रन बनाकर मैच जीत लिया। डेविड मलान ने बेहतरीन खेल दिखाया और 40 गेंद पर 55 रन बनाए।
दक्षिण अफ्रीका की टीम ने दूसरे टी20 में संघर्ष जरुर किया लेकिन आखिर में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ें: 5 सबसे बेहतरीन ऑल टाइम गेंदबाजी रन-अप