South Africa vs New Zealand, 2nd Semi-Final : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला लाहौर में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने विशाल स्कोर बना दिया है। कीवी टीम ने निर्धारित 50 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 362 रन बनाए हैं। ऐसे में अब दक्षिण अफ्रीका के लिए इस मैच को जीतकर फाइनल में जगह बनाना काफी मुश्किल हो गया है। न्यूजीलैंड की तरफ से केन विलियमसन और रचिन रवींद्र ने शानदार शतक लगाया। चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास का यह अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है।
न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीता और बैटिंग करने का फैसला किया। उनका यह निर्णय पूरी तरह से सही साबित हुआ। टीम की शुरुआत हालांकि उतनी अच्छी नहीं रही थी और विल यंग इस मैच में केवल 21 रन ही बना सके। लेकिन इसके बाद रचिन रवींद्र और केन विलियमसन ने जबरदस्त साझेदारी की। दोनों ही बल्लेबाजों ने शतक लगाकर न्यूजीलैंड के लिए बड़े स्कोर की नींव रख दी।
रचिन रवींद्र और केन विलियमसन ने लगाया धुआंधार शतक
रचिन रवींद्र ने 101 गेंद पर 13 चौके और 1 छक्के की मदद से 108 रनों की शानदार पारी खेली। जबकि केन विलियमसन ने भी 94 गेंद पर 10 चौके और 2 छक्के की मदद से धुआंधार 102 रन बनाए। केन विलियमसन ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपनी इस पारी के दौरान बनाया। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 19 हजार रन पूरे कर लिए हैं और ऐसा करने वाले वो न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज हैं। केन विलियससन और रचिन रवींद्र के शतक की बदौलत ही कीवी टीम बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही।
इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद डैरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने शानदार पारी खेली। मिचेल ने 37 गेंद पर 4 चौका और 1 छक्के की मदद से 49 रन बनाए। जबकि ग्लेन फिलिप्स ने 27 गेंद पर 6 चौके और 1 छक्का की मदद से 49 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को रिकॉर्ड स्कोर तक पहुंचा दिया।