5 बल्लेबाज जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में लगाए हैं सबसे ज्यादा अर्धशतक

जो रूट और सचिन तेंदुलकर (Pc: Getty Images)
जो रूट और सचिन तेंदुलकर (Pc: Getty Images)

Most Fifites in Test Cricket: टेस्ट को क्रिकेट का सबसे मुश्किल फॉर्मेट माना जाता है, जिसमें खिलाड़ियों के कौशल और धैर्य की कड़ी परीक्षा होती है। शायद यही वजह है कि बेहद कम ही ऐसे खिलाड़ी होते हैं, जो लम्बे समय तक टेस्ट क्रिकेट में अपनी टीम का प्रतिनिधित्व कर पाते हैं। टेस्ट क्रिकेट में अब तक सबसे ज्यादा मुकाबले खेलने का रिकॉर्ड भारत के पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है।

Ad

सचिन तेंदुलकर के अलावा भी इस फॉर्मट में कई खिलाड़ियों ने अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया। वर्तमान में टेस्ट फॉर्मेट के अगर सबसे कामयाब खिलाड़ी का जिक्र करें, तो इसमें इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट का नाम सबसे ऊपर रहेगा। हाल ही में रूट ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में भी अपनी शानदार लय दिखाई और करियर का 64वां अर्धशतक जमाया था। अर्धशतकों के मामले में अब उन्होंने अहम मुकाम हासिल कर लिया है। इस आर्टिकल में हम उन 5 बल्लेबाजों का जिक्र करेंगे, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाए हैं।

ये हैं वो 5 बल्लेबाज जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाए हैं

5. राहुल द्रविड़

राहुल द्रविड़ को भारतीय टीम की 'दीवार' कहा जाता था, जो गेंदबाजों को थकाने के लिए जाने जाते थे। द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने 164 मुकाबलों की 286 पारियों में 63 अर्धशतक लगाए। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने इस दौरान 52.31 की औसत से 13288 रन बनाए।

4. एलन बॉर्डर

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर इस लिस्ट में चौथे स्थान पर काबिज हैं, जिन्होंने अपने करियर में 11 हजार से अधिक रन बनाए। बॉर्डर ने 156 टेस्ट मैचों की 265 पारियों में 63 अर्धशतक बनाए।

3. जो रूट

 जो रूट बल्लेबाजी के दौरान
जो रूट बल्लेबाजी के दौरान

जो रूट इंग्लैंड की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले पहले नंबर पर हैं। रूट ने अब तक खेले 144 मैचों की 263 पारियों में 12131 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 64 अर्धशतकीय परियां निकली हैं।

Ad

2. शिवनारायण चन्द्रपॉल

वेस्टइंडीज के पूर्व अनुभवी बल्लेबाज शिवनारायण चन्द्रपॉल इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। चंद्रपॉल टेस्ट क्रिकेट में विंडीज की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 164 मुकाबलों की 280 पारियों में 11867 रन बनाए, जिसमें 66 अर्धशतक शामिल हैं।

1. सचिन तेंदुलकर

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। तेंदुलकर ने 200 मैचों की 329 पारियों में 68 अर्धशतक जड़े। इस दौरान उन्होंने 53.78 की औसत से 15921 रन बनाए।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications