सैम कोंस्टास ने विराट कोहली से हुई झड़प की बताई वजह, दिल जीतने वाला बयान आया सामने 

Australia v India - Men
Australia v India - Men's 4th Test Match: Day 1 - Source: Getty

Sam Konstas Statement on Fight with Virat Kohli: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला मेलबर्न में शुरू हो चुका है। मैच का पहला दिन पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान मैदान पर एक ऐसा वाकया देखने को मिला, जो कि पूरे दिन चर्चा में रहा। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के युवा सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास और भारतीय दिग्गज विराट कोहली के बीच झड़प देखने को मिली। कोहली को कोंस्टास को कंधा मारते हुए देखा गया, जिसके बाद दोनों के बीच कुछ बहस भी हुई थी। मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद कोंस्टास ने बताया कि मैदान पर आखिर क्या हुआ था।

सैम कोंस्टास ने कोहली के साथ हुई झड़प की बताई सच्चाई

पहले दिन के खेल के समापन के बाद कोंस्टास ने बताया कि मैं अपने ग्लव्स निकाल रहा था और विराट कोहली अचानक से मुझसे टकरा गए। मुझे लगता है कि क्रिकेट में इस तरह की चीजें होती हैं। मेरे मुताबिक ये तनाव की वजह से हुआ था। मुझे खुलकर खेलने का मौका मिला और मैंने अपने शॉट्स खेले और हर गेंद पर प्रहार करने की कोशिश की। मैं लकी रहा कि मैंने कुछ रन बनाए।

गौरतबल हो कि ये विराट कोहली और कोंस्टास के बीच हुआ ये इंसिडेंट ऑस्ट्रेलिया की पारी के दसवें ओवर में देखने को मिला था। कोहली को अपनी इस हरकत के लिए आईसीसी द्वारा सजा भी मिल चुकी है। आईसीसी ने कोहली के ऊपर उनकी मैच फीस 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। वहीं, एक डिमेरिट पॉइंट भी दिया है।

कोंस्टास ने अपने डेब्यू टेस्ट में 65 गेंदों का सामना करते हुए 60 रन बनाए। उनकी पारी में 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। अपनी इस पारी के बलबूते कोंस्टास ने साबित कर दिया है कि टीम मैनेजमेंट ने उनके ऊपर भरोसा जताकर कोई गलती नहीं की है।

ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन बनाया बड़ा स्कोर

ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने एक 6 विकेट खोकर 311 रन बनाए और मेजबान टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। कोंस्टास के अलावा उस्मान ख्वाजा (57), मार्नस लाबुशेन (72) ने भी कमाल की बल्लेबाजी की। स्टीव स्मिथ (68) और पैट कमिंस (8) क्रीज पर डटे हुए हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications