Virat Kohli fined for Sam Konstas incident: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच का पहला दिन काफी मजेदार रहा। पहले दिन की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू कर रहे 19 साल के सैम कोंस्टास ने भारतीय गेंदबाजों को जमकर परेशान किया। कोंस्टास की बल्लेबाजी ऐसी रही कि हर कोई परेशान हो गया था। इसी बीच भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली जाकर कोंस्टास से भिड़ गए। कोहली और कोंस्टास के कंधे टकराए जो कोहली की ओर से जानबूझकर किया गया लग रहा था। अब पहले दिन का खेल समाप्त होने पर कोहली पर मैचफीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगा दिया गया है।
विराट कोहली और सैम कोंस्टास के बीच क्या हुआ?
कोंस्टास काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने जसप्रीत बुमराह को जमकर निशाने पर लिया था। इस बीच भारतीय खिलाड़ी काफी परेशान भी दिख रहे थे। 10वें ओवर की समाप्ति होने पर कोहली ने गेंद उठाई और उसे लेकर दूसरे छोर की ओर चले। कोंस्टास भी छोर बदल ही रहे थे और इसी बीच दोनों के कंधे टकरा गए।
ध्यान से देखने पर ऐसा लगा कि कोहली ने कोंस्टास की ओर आते हुए अपना रास्ता बदला था और कोंस्टास ने उनकी ओर देखा नहीं था। कंधे टकराने के बाद दोनों के बीच कुछ कहासुनी भी हुई और इस बीच उस्मान ख्वाजा ने मामले को शांत कराया। वहां मौजूद अंपायर्स ने भी मामले में दखलअंदाजी दी।
विराट कोहली की हो रही है जमकर आलोचना
कोंस्टास ने एक समय पर विराट कोहली को अपना आदर्श बताया था और अब उनके खिलाफ ही वह डेब्यू टेस्ट खेल रहे हैं। पहले ही मैच में कोंस्टास और कोहली आमने-सामने आ गए और इस दौरान युवा बल्लेबाज ने पीछे हटने से इंकार कर दिया। कोहली ने जो किया उसकी जमकर आलोचना हो रही है। भारतीय दिग्गज रवि शास्त्री ने भी कमेंट्री करते हुए कहा कि कोहली ने जो किया उसकी एकदम जरूरत नहीं थी।
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज और पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी कमेंट्री के दौरान ही कोहली पर निशाना साधा और कहा कि कोहली जानबूझकर रास्ता बदलते हुए जाकर कोंस्टास से टकराए थे। हालांकि, सोशल मीडिया पर फैंस का एक धड़ा कोहली के सपोर्ट में है।