RR vs KKR 6th Match IPL 2025: आईपीएल 2025 में सभी टीमों ने एक-एक मैच खेल लिया है। अब 26 मार्च को राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स एक-दूसरे के खिलाफ अपना-अपना दूसरा मैच गुवाहाटी में खेलने उतरेंगी। दोनों ही टीमों को अपने ओपनिंग मैच में हार का सामना करना पड़ा था। केकेआर को अपने घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स में आरसीबी ने हराया था, जबकि राजस्थान रॉयल्स को सनराइजर्स हैदराबाद ने राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में मात दी थी। ऐसे में केकेआर और आरआर का प्रयास जीत की राह में लौटने का होगा।
राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाले मैच में कई स्टार बल्लेबाज खेलते नजर आएंगे, जिनके बल्ले से रनों की बारिश हो सकती है। ऐसे में इस आर्टिकल में हम उन 3 बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो RR vs KKR मैच में सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं।
3. यशस्वी जायसवाल
धाकड़ ओपनर यशस्वी जायसवाल का बल्ला राजस्थान रॉयल्स के लिए पहले मैच में नहीं चला था। जायसवाल सिर्फ 1 रन बना पाए थे और उनका एक जबरदस्त कैच अभिनव मनोहर ने पॉइंट पर पकड़ा था। हालांकि, जायसवाल को ज्यादा देर तक शांत रख पाना मुश्किल है और उन्होंने आईपीएल में लगातार रन भी स्कोर किए हैं। ऐसे में वह आज कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने बल्ले से रंग जमा सकते हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने के दावेदार बन सकते हैं।
2. अजिंक्य रहाणे
केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पहले मैच में आरसीबी के खिलाफ बेहद ही तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की थी। उनकी पारी के कारण ही लग रहा था कि कोलकाता की टीम 200 से ज्यादा का स्कोर आसानी से बना लेगी लेकिन फिर बाद वाले बल्लेबाजों ने फ्लॉप प्रदर्शन किया। रहाणे ने 31 गेंदों में छह चौके और चार छक्कों की बदौलत 56 रन बनाए थे। ऐसे में वह राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी अपनी अच्छी फॉर्म का फायदा उठाकर रनों की बारिश कर सकते हैं।
1. संजू सैमसन
संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स के लिए पहले मैच में बतौर इम्पैक्ट प्लेयर मोर्चा संभाला था और जबरदस्त बल्लेबाजी की थी। सैमसन ने सिर्फ 37 गेंदों में 66 रन ठोक दिए थे, जिसमें सात चौके और चार छक्के शामिल थे। ऐसे में उन्होंने अच्छी फॉर्म में होने का सबूत पेश कर दिया है और केकेआर के खिलाफ एक बार फिर उनसे राजस्थान को धमाकेदार बल्लेबाजी की उम्मीद होगी।