3 खिलाड़ी जिन्हें केएल राहुल की जगह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मिल सकता है मौका 

South Africa v India - 3rd One Day International - Source: Getty
South Africa v India - 3rd One Day International - Source: Getty

3 Players who can get Chance in place of KL Rahul in odi series Against England: भारत और इंग्लैंड के बीच जनवरी और फरवरी के बीच पांच मैचों की टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से शुरू होगा। व्हाइट बॉल सीरीज के लिए अभी तक टीम का ऐलान नहीं हुआ है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली इस व्हाइट बॉल सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे

दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को देखते हुए उन्हें रेस्ट देने का फैसला लिया गया है। वो पिछले लम्बे से समय से लगातार क्रिकेट खेलते आ रहे हैं। टीम मैनेजमेंट चाहता है कि राहुल आईसीसी के मेगा इवेंट के लिए पूरी तरह से तरोताजा रहें। आइए जानते हैं कि वो कौन से तीन खिलाड़ी हैं जिन्हें केएल राहुल की जगह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका मिल सकता है।

3. तिलक वर्मा

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज तिलक वर्मा भी इस लिस्ट में शामिल हैं, जो भारत की टी20 टीम में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं। तिलक वर्मा का वनडे डेब्यू भी हो चुका है लेकिन अब तक उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। उन्होंने 4 मैच खेले हैं, जिसमें 68 रन बनाए हैं। हालांकि, अगर उनके लिस्ट ए क्रिकेट के आंकड़ों पर नजर डालें तो तिलक ने 36 मैचों में 1494 रन बनाए हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 8 अर्धशतक निकले हैं। इन आंकड़ों को देखकर पता चलता है कि तिलक वनडे फॉर्मेट के भी एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं।

2. रियान पराग

IPL 2024 के बाद से रियान पराग को भारत की ओर से लगातार टी20 मैच खेलने को मिल रहे हैं। इस दौरान वह बल्ले और गेंद से प्रभावित करने में सफल भी हुए हैं। भविष्य को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में इस 23 वर्षीय युवा ऑलराउंडर को मौका दे सकती है। लिस्ट ए क्रिकेट में रियान 5 शतकों की मदद से 1700 से अधिक रन बना चुके हैं। वह मध्यक्रम में तेज गति से रन भी बना सकते हैं। वहीं, गेंदबाजी से भी टीम की जीत में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

1. संजू सैमसन

केएल राहुल को रेस्ट दिए जाने के बाद संजू सैमसन एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो टीम में उनकी जगह लेने के प्रबल दावेदार हैं। सैमसन पिछले साल टी20 फॉर्मेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर रहे थे। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका मिलने पर सैमसन खुद को साबित करने के लिए कोई कसर हो छोड़ेंगे। वनडे में उनका रिकॉर्ड भी काफी जबरदस्त रहा है। सैमसन जिस अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं, उससे विरोधी टीम हमेशा दबाव में रहती है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications