'उम्‍मीद नहीं थी', सरफराज अहमद ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ अहम पारी खेलने के बाद दिया बड़ा बयान

Pakistan Press Conference And Nets Session
सरफराज अहमद ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ 86 रन की उम्‍दा पारी खेली

पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket team) के अनुभवी विकेटकीपर बल्‍लेबाज सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) ने न्‍यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) के खिलाफ पहले टेस्‍ट के पहले दिन 86 रन की उम्‍दा पारी खेली। अहमद ने कप्‍तान बाबर आजम (161*) (Babar Azam) के साथ पांचवें विकेट के लिए 196 रन की साझेदारी करके पाकिस्‍तान को पहले दिन मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

पाकिस्‍तान ने कराची में चल रहे पहले टेस्‍ट के पहले दिन स्‍टंप्‍स तक 90 ओवर में 5 विकेट खोकर 317 रन बना लिए हैं। अहमद ने 153 गेंदों में 9 चौके की मदद से 86 रन बनाए। एजाज पटेल ने डैरिल मिचेल के हाथों कैच आउट कराकर अहमद की पारी का अंत किया।। दिन का खेल समाप्‍त होने के बाद सरफराज अहमद ने खुलासा किया कि उन्‍हें अपने 50वें टेस्‍ट खेलने का भरोसा नहीं था।

35 साल के सरफराज ने साथ ही कहा कि जब वो बल्‍लेबाजी करने जा रहे थे तो लगा कि डेब्‍यू कर रहे हैं। सरफराज अहमद ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्‍ट में मोहम्‍मद रिजवान की जगह ली थी। सरफराज अहमद ने प्रेस कांफ्रेंस में स्‍वीकार किया कि जब उन्‍हें पता चला कि वो टेस्‍ट खेल रहे हैं तो सातवें आसमान पर थे और अपना सर्वश्रेष्‍ठ देना चाहते थे।

सरफराज अहमद ने कहा, 'मुझे जब कल पता चला कि मैं इस टेस्‍ट में खेल रहा हूं तो बहुत उत्‍साहित था। मैं तो सोच रहा था कि कभी अपना 50वां टेस्‍ट खेल पाऊंगा या नहीं। मेरा ध्‍यान हमेशा अपना सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन देने पर रहा। मैंने हमेशा कहा कि जब मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया तो मुझे अच्‍छे मेंटर्स मिले, जिनका मार्गदर्शन और समर्थन मेरे लिए हमेशा मददगार रहा।'

सरफराज अहमद ने बताया कि वो घबराए हुए भी थे। उन्‍होंने कहा, 'लंच से पहले जब मैं बल्‍लेबाजी करने गया तो कोई अगर मेरी धड़कन सुनता तो मीटर फट जाता। मेरी धड़कने बहुत तेज थी। ऐसा लगा कि मैं डेब्‍यू कर रहा हूं। मैं लंबे समय बाद खेल रहा था और तब स्थिति भी नाजुक थी।'

बता दें कि सरफराज अहमद ने अपना आखिरी टेस्‍ट जनवरी 2019 में खेला था। हालांकि, प्रबंधन ने इंग्‍लैंड के खिलाफ फॉर्म के लिए संघर्ष कर रहे मोहम्‍मद रिजवान को बाहर करके सरफराज अहमद को शामिल किया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications