पाकिस्‍तान की दोबारा कप्‍तानी करने पर सरफराज अहमद ने दिया करारा जवाब

Pakistan Press Conference And Nets Session
सरफराज अहमद ने कराची टेस्‍ट की दूसरी पारी में शतक जमाया

पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket team) के अनुभवी विकेटकीपर बल्‍लेबाज सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) ने कराची में न्‍यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट में शानदार शतक जमाया। मैच के बाद एक पत्रकार ने सरफराज से सवाल किया कि वो दोबारा पाकिस्‍तान की कप्‍तानी करेंगे तो विकेटकीपर बल्‍लेबाज ने जवाब दिया कि उनकी जिम्‍मेदारी बाबर आजम (Babar Azam) के कप्‍तान बने रहते तक उनका समर्थन करना है।

सरफराज अहमद को 2019 में तीनों प्रारूपों की कप्‍तानी से हटा दिया गया था। सरफराज को उनके खराब फॉर्म के चलते कप्‍तानी से हाथ धोना पड़ा था। हालांकि, कई पूर्व क्रिकेटर्स का मानना है कि टेस्‍ट क्रिकेट में सरफराज अहमद बाबर आजम की तुलना में बेहतर कप्‍तान हैं।

सरफराज अहमद ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट की चौथी पारी में 9 साल का सूखा समाप्‍त करते हुए शतक जमाया और पाकिस्‍तान की तरफ से सबसे ज्‍यादा अंतरराष्‍ट्रीय रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्‍लेबाज बने। पाकिस्‍तान और न्‍यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्‍ट ड्रॉ रहा।

सरफराज अहमद ने मैच के बाद कहा, 'चयन समिति में बदलाव हुए और मुझे अपना मौका मिला। शाहिद अफरीदी ने मुझे फोन किया और कहा कि मैं खेल रहा हूं। कप्‍तान बाबर ने भी मुझे कहा कि मैं खेल रहा हूं और और मुझे तैयार रहने को कहा।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'अल्‍लाह का शुक्र है कि मुझे खेलने का मौका मिला। अच्‍छी चीजें होने की शुरुआत हुई है। शाहिद भाई ने मेरे साथ क्रिकेट खेला है, उन्‍होंने मुझे खेलते हुए देखा है। मेरे ख्‍याल से उच्‍चतम स्‍तर पर खेलने के लिए दो चीजें मायने रखती है फॉर्म और फिटनेस। अगर आपका फॉर्म और फिटनेस अच्‍छी है तो आप 40 से 42 की उम्र तक खेल सकते हैं।'

सरफराज अहमद ने कहा, 'आपने मुझसे कप्‍तानी के बारे में पूछा तो इस समय बाबर आजम कप्‍तान है। हमारी जिम्‍मेदारी है कि उनका पूरा समर्थन करें।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar