Shahid Afridi on Babar Azam: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद बोर्ड ने कार्रवाई का सिलसिला शुरू कर दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को टीम के चयन समिति के दो महत्वपूर्ण सदस्य वहाब रियाज और अब्दुल रज्जाक की छुट्टी कर दी थी। हालांकि इन दोनों को हटाने पर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी काफी खफा हुए हैं। उन्होंने पीसीबी पर नाराजगी जाहिर करते हुए बाबर आजम पर निशाना साधा है। शाहिद ने कहा कि आमतौर पर ऐसी स्थिति में सबसे पहले कप्तान को हटाया जाता है।
शाहिद अफरीदी ने बाबर आजम पर बोला हमला
पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान और इंग्लैंड में इस समय वर्ल्ड चैंपियंस लीग खेल रहे शाहिद अफरीदी ने पत्रकारों से बात करते हुए बाबर आजम को लेकर कहा, ‘किसी भी कप्तान को बाबार आजम के जितने मौके नहीं मिले हैं। आमतौर पर ऐसी स्थिति में वर्ल्ड कप के बाद सबसे पहले कप्तान को हटाया जाता है। हमने भी टीम का नेतृत्व किया है, जैसे मैंने, यूनिस खान और मिस्बाह-उल-हक ने लेकिन बाबर को सबसे ज्यादा मौके मिले हैं। आइए एक निर्णायक कदम उठाए और जो भी वह लाए उसमें उसका समर्थन करें। ईमानदारी से कहूं तो यह तरह की सर्जरी मेरे समझ से परे है।’
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को चयन समिति से वहाब रियाज और अब्दुल रज्जाक को बर्खास्त करने का फैसला किया था। बोर्ड ने दोनों को हटाने की जानकारी साझा करते हुए बयान जारी किया था। पीसीबी ने अपने बयान में कहा था, ‘अब्दुल रज्जाक और वहाब रियाज को यह सूचना दे दी गई है कि राष्ट्रीय चयन समिति में अब उनकी सेवाओं की आवश्यकता नहीं होगी। पीसीबी समय आने पर चयन समिति की संरचना के बारे में और जानकारी देगी।’
आपको बता दें कि पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से बेहद खराब रहा है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी टीम का प्रदर्शन औसत रहा था और पाकिस्तान सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई थी। वहीं इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई। पाकिस्तान को टूर्नामेंट में अमेरिका जैसी अनुभवहीन टीम से हार का सामना करना पड़ा था।