Shikhar Dhawan On Playing Semi Final against Pakistan WCL 2025: पहलगाम आतंकी हमले के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर काफी तनाव देखने को मिला। देश की जनता के साथ-साथ कई बड़े क्रिकेटर्स ने भी खुलकर पड़ोसी देश की खुलकर आलोचना की थी, जिसमें शिखर धवन का नाम भी शामिल था। दोनों देशों के बीच तनाव का असर क्रिकेट के मैदान पर भी देखने को मिला और इंग्लैंड में खेली रही वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच को धवन समेत कई बड़े खिलाड़ियों ने बायकाट कर दिया। इसी वजह से यह मैच संभव नहीं हुआ और रद्द कर दिया गया। वहीं सब के मन में सवाल था कि अगर सेमीफाइनल में भी भारत बनाम पाकिस्तान मैच हुआ तो क्या होगा। इस पर धवन ने अपनी चुप्पी तोड़ी और उन्होंने कहा कि वह अपने नहीं खेलने के फैसले पर कायम रहेंगे।डब्ल्यूसीएल के दूसरे सीजन में भारत और पाकिस्तान की टक्कर 20 जुलाई को बर्मिंघम में होनी थी। इस मैच को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल हुआ और फिर बड़े खिलाड़ियों ने अपना नाम वापस लेना शुरू कर दिया। तब आरोप लगा कि ये भारतीय दिग्गज फैंस की नाराजगी की वजह से ऐसा कर रहे हैं लेकिन शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर सबूत दिखाया कि उन्होंने दो महीने पहले ही टूर्नामेंट के आयोजकों को पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलने की जानकारी दे दी थी।पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के सवाल पर भड़के शिखर धवनदरअसल, शिखर धवन का एक वीडियो सामने आया है जो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच के बाद का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि उनसे पूछा जाता है कि अगर सेमीफाइनल पाकिस्तान के साथ आता है तो खेलेंगे आप। इस सवाल को सुनकर धवन का पारा हाई हो गया लेकिन फिर उन्होंने इसका जवाब भी दिया। गब्बर ने कहा:"आप गलत जगह पर सवाल पूछ रहे हो। आपको ये सवाल नहीं पूछना चाहिए था। अगर मैं पहले भी नहीं खेला तो फिर मैं नहीं खेलूंगा।"बता दें कि शिखर धवन के अलावा पठान ब्रदर्स, हरभजन सिंह और सुरेश रैना जैसे दिग्गजों ने भी पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया था। हालांकि, अब जब बीसीसीआई ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए अपनी अनुमति दे दी है तो देखना होगा कि ये खिलाड़ी आगे क्या फैसला करते हैं।