दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के दिग्गज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने टीम के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की काफी तारीफ की है। पंत ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ पहले मुकाबले में जिस तरह की कप्तानी की उससे धवन काफी प्रभावित हैं।
ऋषभ पंत का ये कप्तान के तौर पर आईपीएल में पहला मुकाबला था। श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद उन्हें टीम की कमान सौंपी गई थी और पहले मुकाबले में उन्होंने बेहतरीन तरीके से टीम को लीड किया।
ये भी पढ़ें: चेन्नई सुपर किंग्स की हार के बाद एम एस धोनी पर हुई बड़ी कार्रवाई, बड़ी वजह आई सामने
ऋषभ पंत की कप्तानी को लेकर शिखर धवन का बयान
शिखर धवन उनकी कप्तानी से काफी खुश हैं और उनकी काफी तारीफ की। उन्होंने कहा,
ऋषभ पंत ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। सबसे पहले तो ये जानकर खुशी हुई कि उसने टॉस जीता। ये विकेट थोड़ा मुश्किल था और इसलिए दूसरी पारी में बैटिंग करना हमारे लिए सही था। पंत ने अपना धैर्य बनाए रखा और प्लेयर्स को मोटिवेट करते रहे। उसने बेहतरीन बदलाव भी किए। ये कप्तान के तौर पर उसका पहला मैच था और मुझे पूरा भरोसा है कि वो लगातार सीखते जाएंगे। उन्होंने अभी अपनी शुरुआत की है और अनुभव के साथ वो और बेहतर होते जाएंगे। पंत की सबसे अच्छी बात ये है कि वो शांत रहते हैं।
शिखर धवन ने आगे ये भी कहा कि एक सीनियर प्लेयर के तौर पर वो ना केवल पंत बल्कि किसी भी युवा प्लेयर को अपनी सलाह देते हैं। उन्होंने कहा,
एक सीनियर प्लेयर होने के नाते निश्चित तौर पर मैं पंत और युवा प्लेयर्स को जरुरत पड़ने पर सलाह देता हूं। जब भी वो मुझसे बैटिंग टिप्स या माइंडसेट के बारे में पूछते हैं तो मैं टिप्स देता हूं।
ये भी पढ़ें: जेसन बेहरनडॉर्फ ने चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी