Shoaib Akhtar on Pakistan Defeat vs USA: बाबर आजम की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप में उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम को अपने पहले ही मुकाबले में बड़े उलटफेर का शिकार बनना पड़ा। पाकिस्तान टीम को अपने पहले मुकाबले में मेजबान अमेरिका से हार का सामना करना पड़ा। टीम की इस हार के बाद पाकिस्तान में निराशा का माहौल है। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर बाबर आजम एंड कंपनी के प्रदर्शन से काफी निराश नजर आए। उन्होंने अपनी निराशा जाहिर करते हुए सीधे तौर पर कहा कि पाकिस्तानी टीम यह मैच जीतने की हकदार नहीं थी।
शोएब अख्तर ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से एक वीडियो शेयर करते हुए पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन पर निराशा जाहिर की। उन्होंने कहा,
‘पाकिस्तान टीम के लिए यह हार बेहद निराशाजनक है। हम अमेरिका से हारकर अच्छी शुरुआत नहीं कर पाए। हमने फिर से इतिहाज दोहराया जैसा कि हमने 1999 के वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ किया था। पाकिस्तान मुकाबले में दुर्भाग्य से कभी भी जीत का हकदार नहीं था। इसका कारण यह है कि अमेरिका ने बहुत अच्छा खेला और मजबूत स्थिति में था। मोहम्मद आमिर ने मैच बचाया। उन्होंने और शाहीन ने कोशिश की। अगर हम ओवरऑल तस्वीर देखें तो अमेरिका ने मैच के 37 ओवर जीते। दुर्भाग्य से हम ऐसा नहीं कर पाए।’
पाकिस्तान टीम को सुपर ओवर में मिली हार
मैच की बात करें तो मुकाबले में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। पाक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 159/7 रन अमेरिकी गेंदबाजों के खिलाफ बनाए। जिसके जवाब में अमेरिका ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने कप्तान मोनांक पटेल के 38 गेंद में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से खेली गई 50 रन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 159/3 रन बना लिए।
स्कोर बराबर होने के कारण मैच सुपर ओवर में गया। सुपर ओवर में अमेरिकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 रन बनाए। जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम सिर्फ 13 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई। पाकिस्तान के कप्तान बाबर अमेरिका से मिली इस हार के बाद काफी निराश नजर आए। वहीं अमेरिकी टीम पाकिस्तान पर मिली ऐतिहासिक जीत के बाद जश्न में डूबी नजर आई।