Shoaib Malik requested Team India to come Pakistan: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आयोजन इस बार पाकिस्तान की धरती पर होगा, जिसके लिए आईसीसी द्वारा बजट भी पास कर दिया गया है। टीम इंडिया भी चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेगी, लेकिन बीसीसीआई ने पहले ही साफ कर दिया है कि वो टीम को पाकिस्तान नहीं भेजेंगे। बीसीसीआई के इस फैसले से पाकिस्तानी के कई पूर्व खिलाड़ियों को काफी मिर्ची लगी है। कई खिलाड़ियों ने तो बीसीसीआई को खरी-खोटी सुनाने का मौका भी नहीं छोड़ा। इस बीच पाकिस्तान के अनुभवी क्रिकेटर शोएब मलिक ने टीम इंडिया को पाकिस्तान बुलाने के लिए अनोखा बयान दिया है।
शोएब मलिक ने टीम इंडिया से पाकिस्तान आने की अपील की
दाएं हाथ के ऑलराउंडर ने भारतीय टीम से चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान आने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि हम बहुत अच्छे लोग हैं। पाकिस्तान क्रिकेट से बातचीत के दौरान मलिक ने कहा, 'देशों के बीच जो भी मतभेद हैं, वह एक अलग मुद्दा है और उसे अलग से सुलझाया जाना चाहिए। खेलों में राजनीति नहीं आनी चाहिए। पिछले साल पाकिस्तान की टीम भारत गई थी और अब भारतीय टीम के लिए भी यह एक अच्छा मौका है। मुझे लगता है कि भारतीय टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो पाकिस्तान में नहीं खेले हैं, इसलिए उनके लिए यह बहुत अच्छा होगा। हम बहुत अच्छे लोग हैं। हम बहुत मेहमान नवाज़ लोग हैं, इसलिए मुझे यकीन है कि भारतीय टीम को ज़रूर आना चाहिए।'
गौरतलब हो कि कि भारत और पाकिस्तान के बीच 2013 के बाद से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है और दोनों टीमें तब से केवल मल्टी-नेशनल टूर्नामेंटों में ही एक-दूसरे का सामना करती हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले बीसीसीआई ने ICC से की खास अपील
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन अगले साल फरवरी-मार्च महीने में हो सकता है। पीसीबी ने टूर्नामेंट का अस्थाई शेड्यूल भी आईसीसी को भेज दिया है। पीसीबी टीम इंडिया के मैचों का आयोजन लाहौर में करवाना चाहता है। वहीं, बीसीसीआई हाइब्रिड मॉडल के तहत टीम इंडिया के मुकाबले श्रीलंका या फिर दुबई में करवाना चाहता है। इसके लिए बीसीसीआई ने आईसीसी को प्रस्ताव भी भेजा है। हालांकि, इस पर अभी तक आईसीसी का फैसला आना बाकी है।