Most runs in Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का अंत हो चुका है। फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया और तीसरी बार इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। 2013 में चैंपियन बनने वाली भारतीय टीम को 2017 के फाइनल में हार मिली थी लेकिन लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंचकर उन्होंने पिछले 12 सालों में दूसरी बार ट्रॉफी उठा ली। इससे पहले 2002 में भारत संयुक्त रूप से विजेता बन चुका है। अगर बात करें इस टूर्नामेंट की तो इस बार कुछ बल्लेबाजों ने काफी शानदार प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में एक नजर डालते हैं उन 3 बल्लेबाजों पर जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे अधिक रन बनाए।
#3 बेन डकेट (227 रन)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ही मैच में चैंपियंस ट्रॉफी की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने वाले बेन डकेट रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर रहे। डकेट के बल्ले से तीन मैचों में 227 रन निकले और इस दौरान उनका औसत लगभग 76 का रहा। डकेट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 165 रनों की पारी खेली थी और सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी का रिकॉर्ड बनाया था। इसे बाद में इब्राहिम जादरान ने इंग्लैंड के खिलाफ ही 177 रन बनाकर इसे तोड़ दिया था।
#2 श्रेयस अय्यर (243 रन)
मध्यक्रम में भारत के लिए लगातार वनडे क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करते आ रहे श्रेयस अय्यर टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे अधिक और कुल मिलाकर दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। पांच मैचों की पांच पारियों में अय्यर के बल्ले से लगभग 49 की औसत के साथ 243 रन निकले। अय्यर ने इस टूर्नामेंट में दो बार अर्धशतक लगाया और लगभग हर मैच में ही भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया।
#1 रचिन रवींद्र (263 रन)
न्यूजीलैंड के युवा स्टार रचिन रवींद्र ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे अधिक रन बनाए। चोट के कारण टूर्नामेंट का पहला मैच नहीं खेलने वाले रवींद्र ने केवल चार मैचों की चार पारियों में ही लगभग 66 की औसत के साथ 263 रन बना दिए। उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया। रवींद्र ने सेमीफाइनल में एक बेहतरीन शतक लगाया था और इसी वजह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनकी टीम को जीत मिली थी।
रवींद्र ने चार मैचों में ही दो शतक लगा दिए और वो इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज रहे। रवींद्र ने अपनी टीम को बल्ले के अलावा गेंद से भी योगदान दिया और जरूरत पड़ने पर अपनी टीम के लिए विकेट हासिल किए।