Virat Kohli can replace these 3 players: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो चुकी है। इस सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को नागपुर में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम को 4 विकेट से जीत मिली। टीम इंडिया अब 1-0 की बढ़त बना चुकी है और उसकी नजर दूसरे वनडे में जीत के साथ अजेय बढ़त के साथ सीरीज पर कब्जा करने की होगी। दूसरा वनडे कटक में 9 फरवरी को खेला जाना है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली नहीं खेले थे। कप्तान रोहित शर्मा ने बताया था कि विराट कोहली को घुटने में दिक्कत हुई है और इसी वजह से वह नहीं खेल रहे हैं।
हालांकि, मैच के बाद शुभमन गिल ने बताया कि विराट कोहली को एहतियात के तौर पर नहीं खिलाया गया था और वह दूसरे वनडे में वापसी करेंगे। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स में भी कहा जा रहा है कि कोहली कटक में खेलेंगे। ऐसे में सवाल यह उठता है कि विराट किसकी जगह प्लेइंग 11 में लेंगे। इस आर्टिकल में हम उन 3 भारतीय बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिनकी जगह विराट कोहली को कटक में खेलने का मौका मिल सकता है।
3. यशस्वी जायसवाल
भारत ने पहले वनडे में यशस्वी जायसवाल को डेब्यू का मौका दिया था और उन्होंने रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत की थी। हालांकि, वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे और 15 रन बनाकर आउट हो गए थे। ऐसे में उन्हें बाहर किया जा सकता है और विराट कोहली की वापसी हो सकती है। कोहली आकर नंबर 3 की जिम्मेदारी संभाल लेंगे, जबकि शुभमन गिल अपनी नियमित ओपनिंग पोजीशन पर आ जाएंगे।
2. रवींद्र जडेजा
टीम इंडिया के लिए पहले मैच में रवींद्र जडेजा ने गेंदबाजी में कमाल किया था और 3 विकेट झटके थे। हालांकि, इस मैच से उन्हें आराम दिया जा सकता है। जड्डू लगातार खेल रहे हैं और हाल ही में घरेलू क्रिकेट में भी हिस्सा लिया था। ऐसे में उन्हें बाहर कर विराट कोहली को शामिल किया जा सकता है, जिनका हालिया फॉर्म उतना अच्छा नहीं है। वहीं अक्षर पटेल को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपना दमखम दिखाने का एक और मौका मिल जाएगा।
1. श्रेयस अय्यर
नागपुर में ताबड़तोड़ अंदाज में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले श्रेयस अय्यर ने मैच के बाद खुलासा किया था कि वह इस मैच में नहीं खेलने वाले थे लेकिन विराट के चोटिल होने के कारण उन्हें मौका मिला। ऐसे में हो सकता है कि टीम मैनेजमेंट अपनी इसी रणनीति को कायम रखे और कोहली को प्लेइंग 11 में लाकर श्रेयस को बाहर कर दे।