IPL 2020: आरसीबी के खिलाफ मैच को लेकर श्रेयस गोपाल की बड़ी प्रतिकिया

श्रेयस गोपाल
श्रेयस गोपाल

राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर श्रेयस गोपाल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को कड़ा प्रतिद्वंद्वी बताया है। शनिवार को राजस्थान और बैंगलोर के बीच आईपीएल 2020 का 15वां मैच खेला जाएगा, जिसको लेकर के श्रेयस गोपाल ने यह बात कही है। इसके अलावा श्रेयस गोपाल ने दिन में होने वाले पहले मैच को लेकर भी बयान दिया है। श्रेयस गोपाल ने कहा है कि हमें दिन की परिस्थितयों का आकलन करना होगा।

गौरतलब है कि शनिवार को दो मैच खेले जाएंगे जिसमे राजस्थान और बैंगलोर के बीच इस आईपीएल का यह पहला दिन का मुकाबला होगा।

श्रेयस गोपाल ने दिन के मैच को लेकर के कहा, "यह हमारा पहला दिन का खेल है, इसलिए ईमानदारी से हमें उन परिस्थितियों का आकलन करना होगा। हम वास्तव में यहां बैठे कुछ भी अनुमान नहीं लगा सकते हैं, हमने आईसीसी अकादमी में दिन के दौरान कुछ समय अभ्यास किया है। यह बहुत अलग नहीं होना चाहिए। इसके अलावा ओस नहीं हो सकती है, मुझे लगता है कि यह वास्तव में अच्छा विकेट और अच्छी प्रतियोगिता होगी।"

यह भी पढ़ें: आईपीएल में अंतिम 5 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीमें

आरसीबी के लिए श्रेयस गोपाल का बयान

श्रेयस गोपाल ने आरसीबी को कठिन प्रतिद्वंद्वी बताया है। उन्होंने आगे कहा, "आरसीबी हमेशा एक अच्छी टीम, एक कठिन प्रतिद्वंद्वी रहा है। इस साल उन्होंने बहुत अच्छी शुरुआत की है और अच्छे मैच जीते हैं। मुझे यकीन है यह एक शानदार खेल होने जा रहा है। यह बल्ले और गेंद के बीच एक शानदार प्रतियोगिता होगी। मैं वास्तव में उनके खिलाफ खेलना को उत्सुक हूं। उम्मीद है कि हम अपनी तीसरी जीत बोर्ड पर डाल सकते हैं और एक टीम के रूप में आगे बढ़ सकते हैं।"

श्रेयस गोपाल
श्रेयस गोपाल

विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को सुपर ओवर में हराया था। वहीं दूसरी तरफ स्टीव स्मिथ की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स को अपने पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स से शिकस्त झेलनी पड़ी है।

Quick Links

Edited by निरंजन