शुभमन गिल ने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा, लेकिन नहीं खत्म कर पाए लॉर्ड्स में 35 साल का इंतजार

England v India - 3rd Rothesay Test Match: Day Two - Source: Getty
England v India - 3rd Rothesay Test Match: Day Two - Source: Getty

Captain Shubman Gill Breaks Virat Kohli Record: इंग्लैंड के दौरे पर कप्तान शुभमन गिल बल्ले से जमकर उत्पात मचा रहे हैं। पहले दो मैचों में उन्होंने एक दोहरा शतक और दो शतकों की मदद से 585 रन बनाए थे। इस जबरदस्त प्रदर्शन की बदौलत गिल ने अनगिनत रिकॉर्ड्स ध्वस्त किए थे। अब लॉर्ड्स टेस्ट में गिल ने 8 रन बनाते ही दिग्गज विराट कोहली के एक बड़े रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया। दरअसल, गिल अब इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं।

Ad

शुभमन गिल ने तोड़ा 'किंग कोहली' का रिकॉर्ड

इससे पहले ये रिकॉर्ड किंग कोहली के नाम दर्ज था। कोहली ने 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में 593 रन बनाए थे। वहीं गिल मौजूदा टेस्ट सीरीज में 601 बना चुके हैं। इसी के साथ गिल SENA देशों में एक टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले एशिआई कप्तान भी बन गए हैं।

Ad

दाएं हाथ के बल्लेबाज गिल मौजूदा सीरीज में जिस तरह की फॉर्म में नजर आ रहे हैं, उसे देखकर तो यही लगता है कि आने दिनों में वो और कई रिकॉर्ड्स की धज्जियां उड़ाने वाले हैं।

भले ही गिल दिग्गज विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ने में सफल हुए। लेकिन वह एक ऐसा कारनामा नहीं पाए, जिसकी सभी को उम्मीद थी। दरअसल, लॉर्ड्स में आखिरी बार किसी भारतीय कप्तान ने 50 प्लस स्कोर 1990 में बनाया था। उसके बाद से कोई भी इंडियन कैप्टन इस आंकड़े को पार नहीं कर पाया। गिल के पास 35 साल के सूखे को खत्म करने का सुनहरा मौका था। मगर वो चूक गए।

शुभमन गिल 16 रन बनाकर हुए आउट

इस मैच में इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते 387 रनों पर सिमट गई। जवाबी पारी में भारतीय टीम ने 3 विकेट खोकर 100 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है। यशस्वी जायसवाल पहली पारी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और सिर्फ 8 रन का योगदान दे पाए। जोफ्रा आर्चर ने उन्हें अपना शिकार बनाया। इसके बाद करुण नायर और केएल राहुल के बीच दूसरे के विकेट 50 रनों से ऊपर की अहम साझेदारी हुई। इस जोड़ी को बेन स्टोक्स ने तोड़ा। उन्होंने नायर को रूट के हाथों कैच लपकवाकर पवेलियन की राह दिखाई। उनके बल्ले से 40 रन निकले।

वहीं, गिल पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे। वह 16 रन बनाकर चलते बने। क्रिस वोक्स ने उनका विकेट हासिल किया। भारतीय टीम अब थोड़ी मुश्किल में नजर आ रही है। केएल राहुल का साथ देने के लिए ऋषभ पंत क्रीज पर उतरे हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications