Shubman Gill Statement on Anshul Kamboj: इंग्लैंड और भारत की टीमें लॉर्ड्स के बाद अब मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। ये सीरीज का चौथा मुकाबला होगा, जो 23 जुलाई से शुरू होने वाला है। इस मैच में टीम इंडिया एकदम नई प्लेइंग 11 के साथ उतरेगी, क्योंकि उसके कई खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं। वहीं, कप्तान शुभमन गिल ने पुष्टि कर दी है कि अंशुल कंबोज भी इस मैच में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। अंशुल कंबोज और प्रसिद्ध कृष्णा में से किसी एक को मिलेगा मौकादरअसल, मैनचेस्टर टेस्ट से पहले आज कप्तान गिल ने प्रेस कांफ्रेंस की जिसमें उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब दिए। इस दौरान फैंस के लिए सबसे बड़ी शॉकिंग खबर ये रही कि आकाशदीप इस मैच में चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। अर्शदीप सिंह की तरह वो भी इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। कांफ्रेंस में जब गिल से पूछा गया कि मैनचेस्टर टेस्ट में फिर भारत का तीसरा तेज गेंदबाज कौन होगा, तो उन्होंने कहा कि अंशुल कंबोज और प्रसिद्ध कृष्णा में से किसी को खिलाया जाएगा। हालांकि, प्लेइंग 11 में दोनों में से कौन एंट्री लेगा, इसका फैसला मैच से ठीक पहले लिया जाएगा। बता दें की अंशुल आखिरी दोनों टेस्ट के लिए भारतीय टीम के दल में शामिल किए गए हैं। उनका अभी तक इंटरनेशनल डेब्यू नहीं हुआ है। हालांकि, घरेलू क्रिकेट में उनके आंकड़े बेहद जबरदस्त हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 79 विकेट झटके हैं। हाल ही में इंग्लैंड लायंस के विरुद्ध खेले दो मैचों में वो 5 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे थे। वहीं, अंशुल बल्लेबाजी करना भी जानते हैं। ऐसे में अगर उन्हें मौका मिलता है, तो ये टीम के लिए बढ़िया निर्णय साबित हो सकता है। ऋषभ पंत पर भी अहम अपडेट आया सामने प्रेस कांफ्रेंस में गिल ने फैंस को एक गुड न्यूज दी। उन्होंने बताया कि आगामी मैच में पंत बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज ही खेलेंगे। इसका मतबल साफ है कि वो अपनी फिंगर से उबर चुके हैं और पूरी तरह से फिट हैं। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि शायद मैनचेस्टर टेस्ट में पंत स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेल सकते हैं और ध्रुव जुरेल कीपिंग करेंगे।