Shubman Gill Eyes on Don Bradman 88 years old Record: टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में अपनी कमाल की बल्लेबाजी के दमपर अब तक अनगिनत रिकॉर्ड ध्वस्त कर चुके हैं। वह सीरीज में 2 शतक और एक डबल सेंचुरी ठोक चुके हैं। भारतीय फैंस को पूरी उम्मीद है कि गिल का ये धाकड़ शो सीरीज में आगे भी ऐसे ही जारी रहेगा। अगर ऐसा होता है, तो गिल इस सीरीज में महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन के 88 साल पुराने रिकॉर्ड को चकनाचूर कर देंगे।
दाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज ने इस सीरीज में अब तक खेली 4 पारियों में 146.25 की खतरनाक औसत से 585 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 269 रन है है, जो की एजबेस्टन टेस्ट में भारत की पहली पारी में आया था। वहीं, दूसरी इनिंग में उन्होंने 161 रनों का योगदान दिया था।
क्या डॉन ब्रैडमैन के 88 साल पुराने इस रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे गिल?
कप्तान गिल के पास इस सीरीज में ब्रैडमैन के 88 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त करने का बेहतरीन मौका है। वो रिकॉर्ड कौन सा है उसके बारे में हम आपको बताते हैं। दरअसल, गिल बतौर कप्तान टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं, जो मौजूदा समय में डॉन ब्रैडमैन के नाम दर्ज है।
उन्होंने 1936/37 में हुए एशेज सीरीज में पांच टेस्ट में 90 की औसत से 810 रन बनाए थे। इस दौरान ब्रैडमैन के बल्ले से तीन शतक निकले थे। गिल इस आंकड़े से अब केवल 225 रन पीछे हैं। ब्रैडमैन ने ये रिकॉर्ड बतौर टेस्ट कप्तान अपनी पहली सीरीज में बनाया था। ऐसे में अगर गिल ये उपलब्धि हासिल करते हैं, तो वो बतौर कप्तान डेब्यू टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन जाएंगे।
लॉर्ड्स में भारतीय टीम का रिकॉर्ड
लॉर्ड्स में भारतीय टीम के रिकॉर्ड की बात करें, तो मेन इन ब्लू ने यहां 19 टेस्ट खेले हैं। इस दौरान टीम को 12 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि उसने 3 मौकों पर जीत हासिल कर पाई है। वहीं, 4 मुकाबलों ड्रा रहे हैं। ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या टीम इंडिया अपनी जीत की लय बरकरार रख पाती है या नहीं।