Shubman Gill's 3rd Duck in 2024 IND vs BAN Test: भारत और बांग्लादेश के बीच जारी पहले टेस्ट मैच में एक ओर जहां रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल जैसे शीर्ष क्रम के सभी भारतीय बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए, वहीं दूसरी ओर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की शतकीय साझेदारी ने टीम को मुश्किल वक्त में संभाला। इस दौरान पहले दिन के खेल की समाप्ति पर अश्विन 102 और जडेजा 86 रन बनाकर मैदान पर डटे हैं। इसी बीच तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शुभमन गिल 8 गेंदों पर बगैर खाता खोले चलते बने। शुभमन गिल के डक पर आउट होते ही उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
शुभमन गिल ने यह शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम करते ही विराट कोहली की बराबरी कर ली है। बता दें कि, शुभमन गिल साल 2024 के दौरान टेस्ट मैच में तीसरी बार शून्य पर आउट हुए हैं। इससे पहले वह साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान 2 बार बगैर खाता खोले आउट हुए थे। वहीं, तीसरी बार बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर को वह हसन महमूद की गेंद का शिकार बने। हसन महमूद ने मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए भारतीय शीर्ष क्रम को पूरी तरह तोड़कर रख दिया। इस दौरान उन्होंने पहले दिन शुभमन गिल को डक पर आउट करने के अलावा कप्तान रोहित शर्मा (6), विराट कोहली (6) और ऋषभ पंत (39) का विकेट अपने नाम किया। इसके अतिरिक्त बांग्लादेश के गेंदबाज नाहिद राणा और मेहदी हसन मिराज ने 1-1 विकेट हासिल किए।
शुभमन गिल ने की विराट कोहली की बराबरी
शुभमन गिल एक साल में सर्वाधिक बार शून्य पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में 6वें नंबर पर शामिल हो गए हैं। वहीं, विराट कोहली ने साल 2021 में यह शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया था। इस दौरान विराट कोहली भी कुल 3 बार टेस्ट मुकाबले में बगैर खाता खोले शून्य पर आउट हो गए थे। वहीं, भारतीय बल्लेबाजों द्वारा बनाए गए इस शर्मनाक रिकॉर्ड की बात करें तो शीर्ष पर मोहिंदर अमरनाथ का नाम दर्ज है। मोहिंदर अमरनाथ साल 1983 में कुल 5 बार टेस्ट मुकाबले में शून्य पर आउट हुए थे। इसके अतिरिक्त मंसूर अली खान पटौदी (1969), दिलीप वेंगसरकर (1979) और विनोद कांबली (1994) भी एक साल में तीन या उससे अधिक बार टेस्ट में शून्य पर आउट हो चुके हैं।