शुभमन गिल और केएल राहुल की जोड़ी का मैनचेस्टर टेस्ट में बड़ा कारनामा, 23 साल बाद तोड़ा भारतीय दिग्गजों का रिकॉर्ड

England v India - 4th Rothesay Test Match: Day Four - Source: Getty
England v India - 4th Rothesay Test Match: Day Four - Source: Getty

Shubman Gill and KL Rahul pair face most Balls in England Test Innings: मैनचेस्टर में इंग्लैंड और भारत के बीच हो रहे टेस्ट मैच का नतीजा आज निकल आ गया। मुकाबले में पांचवें दिन का खेल जारी है और इंग्लैंड की टीम जीत हासिल करने के लिए अभी 7 विकेट और चाहिए। वहीं, टीम इंडिया को बाकी 7 बल्लेबाजों को किसी तरह पूरे दिन क्रीज पर डटा रहना होगा। शुभमन गिल और केएल राहुल की जोड़ी ने काफी लंबे तक इंग्लैंड के गेंदबाजों का सामना किया। दोनों ने मिलकर 417 गेंदों का सामना किया। इतनी गेंदें खेलकर गिल-राहुल की जोड़ी ने 23 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है।

Ad

शुभमन गिल-केएल राहुल की जोड़ी ने किया कमाल

दरअसल, गिल-राहुल भारत की पहली ऐसी जोड़ी बन गई है, जिसने इंग्लैंड में टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा गेंदें खेली हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड संजय बांगर और राहुल द्रविड़ की जोड़ी के नाम दर्ज था। इन दोनों ने मिलकर 2002 में लीड्स में हुए टेस्ट में 405 गेंदें खेली थी। ये जोड़ी अब दूसरे पायदान पर खिसक गई है। वहीं, इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर-सौरव गांगुली (375 गेंदें, लीड्स) की जोड़ी है।

गौरतलब हो कि राहुल मैनचेस्टर टेस्ट की दूसरी पारी में अपना शतक पूरा करने से मात्र 10 रन से चूक गए। 5वें दिन के खेल की शुरुआत में ही राहुल बेन स्टोक्स का शिकार बन गए और 90 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि, उनके जोड़ीदार गिल अभी भी क्रीज पर हैं और शतक जड़ चुके हैं।

Ad

केएल राहुल ने इंटरनेशनल करियर में 9000 रन किए पूरे

भले ही राहुल मैच में अपना शतक पूरा करने से चूक गए हों, लेकिन उन्होंने इस पारी के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया। दरअसल, राहुल के इंटरनेशनल करियर में 9000 रन पूरे हो गए हैं। वह 16वें ऐसे भारतीय बन गए हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में ये उपलब्धि हासिल की है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सीरीज में 511 रन बना लिए हैं। राहुल मौजूदा सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications