ICC के बड़े अवॉर्ड के लिए तीन खिलाड़ी हुए नॉमिनेट, भारतीय स्टार भी शामिल; कोहली का हैरतअंगेज कैच पकड़ने वाला प्लेयर भी दावेदार

Neeraj
India v Australia: Semi Final - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
India v Australia: Semi Final - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

ICC Men’s Player of the Month February 2025: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने फरवरी के प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। इस बार सिलेक्ट किए गए खिलाड़ियों में तीनों ही बल्लेबाज हैं। भारत के स्टार ओपनर शुभमन गिल को भी लिस्ट में जगह मिली है। गिल ने फवरवरी में शानदार प्रदर्शन करते हुए कई अच्छी पारियां खेली। गिल ने इस महीने वनडे क्रिकेट में 100 से अधिक की औसत से रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से दो शानदार शतक भी निकले। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से भी एक-एक बल्लेबाज को जगह मिली है।

Ad

गिल ने फरवरी में 94.19 की स्ट्राइक रेट से 406 रन बना दिए। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में 87, कटक में 60 और अहमदाबाद में 112 रनों की पारी खेली थी। चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मैच में गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार शतक लगाया था और पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 46 रनों का अहम योगदान दिया था। हाल ही में वनडे को अलविदा कहने वाले स्टीव स्मिथ ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 141 और 131 रनों की पारी खेली थी। हालांकि, चार वनडे पारियों में वह 12, 29, 5 और 19 के स्कोर ही बना सके।

Ad

न्यूजीलैंड के फिलिप्स ने 124.21 की स्ट्राइक रेट से 236 रन बनाए। उनकी तीन नाबाद पारियों ने कीवी टीम को त्रिकोणीय सीरीज जिताई थी। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 106 रनों की एक शानदार पारी भी खेली थी। चैंपियंस ट्रॉफी में भी उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 61 रनों की पारी खेली थी।

महिलाओं में इन्हें किया गया शॉर्टलिस्ट

इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को एशेज जिताने में अहम भूमिका निभाने वाली लेग स्पिनर अलाना किंग को शॉर्टलिस्ट किया गया है। उन्होंने इकलौते टेस्ट में फाइव विकेट हॉल सहित कुल नौ विकेट चटकाए थे। ऑस्ट्रेलिया की ही एनाबेल सदरलैंड ने भी उसी टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 163 रनों की पारी खेली थी और उनका नाम भी अवार्ड की लिस्ट में शामिल है। थाईलैंड की थिपाट्छा पुथावोंग का नेपाल के खिलाफ प्रदर्शन शानदार रहा था। उन्होंने पांच मैचों की सीरीज में 14 विकेट लेते हुए अपनी टीम को त्रिकोणीय सीरीज जिताई थी।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications