वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका ने पहले दिन बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक श्रीलंकाई टीम ने अपनी पहली पारी में 3 विकेट पर 267 रन बनाए। दिमुथ करुणारत्ने 132 और धनंजय डी सिल्वा 56 रन बनाकार क्रीज पर हैं।
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। ओपनर बल्लेबाज पथुम निसंका और दिमुथ करुणारत्ने नई गेंद का वार झेलने में बखूबी सक्षम रहे। दोनों ने मिलकर वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को पहला विकेट लेने के लिए तरसाया। दोनों ने पहले विकेट के लिए शतकीय भागीदारी निभाई। इस बीच निसंका अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद 56 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए, कुल 139 रन के स्कोर पर ऐसा हुआ। दूसरे ओपनर बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने भी अपना अर्धशतक पूरा करने में सफल रहे और क्रीज पर टिककर खेलते रहे।
हालांकि ओशांडा फर्नान्डो और एंजेलो मैथ्यूज 3-3 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से करुणारत्ने और धनंजय डी सिल्वा ने धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर से साझेदारी की। करुणारत्ने इस बार शतक बनाने के बाद भी टिके रहे। धनंजय डी सिल्वा ने भी फिफ्टी जड़ी और दिन का खेल समाप्त होने तक दोनों खेलते रहे। स्टंप्स तक श्रीलंका का स्कोर 3 विकेट पर 267 रन रहा। दिमुथ करुणारत्ने 132 और धनंजय डी सिल्वा 56 रन बनाकर क्रीज पर थे। वेस्टइंडीज के लिए रोस्टन चेज ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किये। शैनन गैब्रिएल ने भी एक विकेट चटकाया।
पहले दिन ठोस शुरुआत करने में सफल रहने के बाद श्रीलंकाई टीम अब दूसरे दिन एक बड़े स्कोर की तरफ जरुर देखेगी। अगर मेजबान टीम ऐसा करने में सफल रहती है, तो वेस्टइंडीज के लिए बाद में बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा। पिच में मैच आगे बढ़ने के साथ मदद बढ़ेगी।
संक्षिप्त स्कोर
श्रीलंका पहली पारी: 267/3 (करुणारत्ने 132*)