दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 21 फरवरी से 3 टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है। इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज भी खेली जानी है। दक्षिण अफ्रीका की टीम इस सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर में ही टी20 सीरीज हारकर आ रही है, तो ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी पिछली दोनों टी20 सीरीज में पाकिस्तान और श्रीलंका को शिकस्त दी थी।
यह पहला मौका होगा जब स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर अपना बैन खत्म करने के बाद दक्षिण अफ्रीका में सीरीज खेलने आए हैं। इन दोनों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद भी रहेगी ही। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका के लिए चुनौती इतनी आसान नहीं होने वाली है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया को ग्लेन मैक्सवेल की कमी खलेगी, जोकि चोटिल होने के कारण इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम का ऐलान
मैच की पूरी जानकारी
तारीख- 21 फरवरी, 2020
समय- रात 9:30 बजे से (भारतीय समय अनुसार)
वेन्यू- जोहान्सबर्ग
पिच रिपोर्ट
जोहान्सबर्ग की विकेट बल्लेबाजों के मददगार हो सकती है। इस विकेट पर 170 से ऊपर के स्कोर बनते हैं। हालांकि शुरुआत में पेसर्स को मदद मिलेगी, लेकिन बल्लेबाजों का ही बोलबाला देखने को मिल सकता है। मैच में बारिश के खलल देखने को मिल सकता है, इसी वजह से दोनों टीमों की कोशिश टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने पर होगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
दक्षिण अफ्रीका- क्विंटन डी कॉक (कप्तान एवं विकेटकीपर), फाफ डू प्लेसी, रसी वैन डर डुसेन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ड्वेन प्रिटोरियस, एंडीले फेलुकवायो, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, डेल स्टेन और लुंगी एनगीडी।
ऑस्ट्रेलिया- आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मैथ्यू वेड, मिचेल मार्श, एश्टन एगर, एडम जैम्पा, केन रिचर्डसन, मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस।
मैच प्रेडिक्शन
दक्षिण अफ्रीका की टीम का प्रदर्शन हाल के समय में काफी खराब रहा है और ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी मजबूत है। इसी वजह से पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ही जीतने की प्रबल दावेदार रहने वाली है।
लाइव स्ट्रीमिंग
टीवी- सोनी सिक्स और सोनी सिक्स एचडी
ऑनलाइन- सोनी लिव