हम्बनटोटा में खेले जा रहे पहले चार-दिवसीय अनाधिकारिक टेस्ट के दूसरे दिन श्रीलंका 'ए' ने स्टंप्स के समय 71 ओवर में 250/8 का स्कोर बना लिया था। ऑस्ट्रेलिया 'ए' की टीम पहले दिन 379 रन बनाकर ऑल आउट हुई थी। दूसरे दिन खराब रोशनी के कारण पूरे ओवर नहीं फेंके जा सके। श्रीलंकाई टीम की तरफ से नुवाणिदु फर्नांडो ने 86 रनों की पारी खेली, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से टॉड मर्फी ने चार विकेट लिए।
दूसरे दिन श्रीलंकाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 47 के स्कोर तक उनके तीन विकेट गिर चुके थे। 108 के स्कोर पर सदीरा समरविक्रमा भी 29 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से नुवाणिदु ने लाहिरू उदारा के साथ 93 रनों की साझेदारी निभाई और टीम को 200 के पार पहुंचाया। 201 के स्कोर पर उदारा 50 रन बनाकर आउट हुए और उसके बाद मेज़बान टीम की पारी लड़खड़ा गई।
220 के स्कोर पर नुवाणिदु आउट हुए और अपने शतक से चूक गए। इसके बाद 242 के स्कोर पर श्रीलंकाई टीम को लगातार दो झटके लगे। लक्षिता मानसिंघे ने 21 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को 250 तक पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टॉड मर्फी के अलावा मैथ्यू कुहनेमन ने दो विकेट लिए।
तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम एक बड़ी बढ़त लेने के इरादे से उतरेगी, वहीं श्रीलंकाई टीम किसी तरह 300 के आसपास पहुंचना चाहेगी।