T20I स्क्वाड का हुआ ऐलान, SRH के गेंदबाज को पहली बार मिली जगह; कई धाकड़ खिलाड़ियों की हुई वापसी 

2025 IPL - Lucknow Super Giants v Sunrisers Hyderabad - Source: Getty
मैच के दौरान साथी खिलाड़ियों के साथ ईशान मलिंगा

Sri Lanka T20I Squad: श्रीलंकाई टीम अपने घर पर बांग्लादेश की मेजबानी कर रही है। दोनों के बीच मल्टी-फॉर्मेट सीरीज हो रही है, जिसमें टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं और वनडे मैच जारी है। वहीं इसके बाद, 10 से 16 जुलाई के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज होनी है। इस सीरीज के लिए बांग्लादेश ने पहले ही अपना स्क्वाड घोषित कर दिया था, वहीं सोमवार (7 जुलाई) को श्रीलंका की टीम का भी ऐलान कर दिया गया है। श्रीलंका के स्क्वाड में युवा तेज गेंदबाज ईशान मलिंगा को पहली बार टी20 इंटरनेशनल टीम में जगह मिली है, वहीं कई खिलाड़ियों की वापसी भी हुई है।

Ad

SRH के लिए खेलने वाले ईशान मलिंगा का हुआ चयन

24 वर्षीय ईशान मलिंगा श्रीलंका के लिए 6 वनडे मैच खेल चुके हैं लेकिन अभी तक टी20 इंटरनेशनल में उनका डेब्यू नहीं हुआ है। मलिंगा को इसी साल आईपीएल 2025 में खेलने का मौका मिला था, जिसमें उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया था और शायद यही वजह है कि श्रीलंकाई चयन समिति ने उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए चुना है। मलिंगा ने टी20 करियर में अभी तक 27 मैचों में 18.22 की औसत से 40 विकेट झटके हैं।

इन 3 प्रमुख खिलाड़ियों की भी हुई वापसी

श्रीलंका ने अपने स्क्वाड में कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को भी मौका दिया है, जो पिछले कुछ समय से बाहर थे। इसमें पूर्व कप्तान दासुन शनाका, ऑलराउंडर चमिका करुणारत्ने और दुनिथ वेल्लालागे शामिल हैं। शनाका ने श्रीलंका के लिए सबसे छोटे फॉर्मेट में अपना आखिरी मैच पिछले साल जुलाई में खेला था। हालांकि, इसके बाद उन्होंने फ्रेंचाइजी क्रिकेट में काफी अच्छा किया और इसी वजह से उनकी वापसी हुई है। करुणारत्ने, नवंबर 2023 में श्रीलंका के लिए अंतिम बार खेलने वाले करुणारत्ने ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया और इसका इनाम उन्हें मिला है। वहीं वेल्लालागे को पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका नहीं मिला था लेकिन अब उनकी वापसी हुई है।

इसके अलावा श्रीलंका के स्क्वाड में ज्यादा बदलाव नहीं है और टीम एक बार फिर चरिथ असलंका की कप्तानी में खेलती नजर आएगी। भारत और श्रीलंका में अगले टी20 वर्ल्ड कप में छह महीने से थोड़े अधिक समय बाकी है। ऐसे में तीन मैचों की यह सीरीज श्रीलंका और बांग्लादेश, दोनों ही टीमों को मेगा टूर्नामेंट की तैयारी शुरू करने का अवसर देगी।

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका का स्क्वाड

चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, दिनेश चंडीमल, कामिन्दु मेंडिस, अविष्का फर्नांडो, दासुन शनाका, दुनिथ वेल्लालागे, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्षणा, जेफरी वेंडरसे, चमिका करुणारत्ने, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, बिनुरा फर्नांडो, ईशान मलिंगा

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications