Sri Lanka vs Australia 2nd Test Day Two: गॉल में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है, जिसका दूसरा दिन पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। आज श्रीलंका की पहली पारी ज्यादा देर नहीं टिक पाई और 257 रन पर सिमट गई, जवाब में खेल समाप्त होने के समय तक ऑस्ट्रेलिया ने 330/3 का स्कोर बना लिया था और उसकी बढ़त 73 रनों की हो गई है। क्रीज पर अभी भी स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी जमे हुए हैं, इन दोनों ने ही अपने-अपने शतक पूरे कर लिए हैं।
श्रीलंका की आखिरी जोड़ी ने 250 के पार पहुंचाया स्कोर
पहले दिन के स्कोर 229/9 से आगे खेलते हुए श्रीलंका की पारी की बड़ी उम्मीद कुसल मेंडिस थे और उन्होंने निराश भी नहीं किया। कुसल ने लाहिरू कुमारा के साथ कुछ अहम रन जोड़े और अपनी टीम के स्कोर को 250 के पार पहुंचा दिया। हालांकि, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे छोर से लाहिरू को चलता कर दिया और श्रीलंका की पारी 98वें ओवर में समाप्त हो गई। लाहिरू ने सिर्फ 2 रन बनाए, जबकि कुसल ने 139 गेंदों में नाबाद 85 रनों की पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पारी में मिचेल स्टार्क, मैथ्यू कुहनेमन और नाथन लियोन ने 3-3 विकेट लिए।
स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी की साझेदारी बनी श्रीलंका के लिए मुसीबत
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में खेलते हुए शुरुआत अच्छी नहीं रही और 37 के स्कोर पर ट्रेविस हेड का विकेट गिर गया। हेड के बल्ले से 22 गेंदों में 21 रन आए।। मार्नस लाबुशेन भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और 4 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद, ऑस्ट्रेलिया को 91 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा और उस्मान ख्वाजा 57 गेंदों में 36 रन बनाकर आउट हो गए। यहां से लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया मुश्किल में आ सकती है लेकिन कप्तान स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी की जोड़ी ने ऐसा नहीं होने दिया। इन दोनों ने डटकर बल्लेबाजी की और अपने-अपने शतक पूरे किए। स्मिथ ने अपने करियर का 36वां टेस्ट शतक जड़ा, वहीं कैरी के बल्ले से दूसरा सैकड़ा आया। खेल समाप्त होने के समय स्मिथ 120 और कैरी 139 रन बनाकर नाबाद थे। श्रीलंका की तरफ से अभी तक पारी में निशान पेरिस ने सबसे ज्यादा दो विकेट झटके हैं।