डेविड वॉर्नर (David Warner) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket team) के खिलाफ मेलबर्न में जारी बॉक्सिंग-डे टेस्ट को यादगार बना दिया है। यह वॉर्नर के करियर का 100वां टेस्ट भी है, जिसे उन्होंने बेहद खास मौका बनाते हुए दोहरा शतक जड़ दिया। वॉर्नर इंग्लैंड (England Cricket team) के जो रूट (Joe Root) के बाद विश्व के दूसरे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक जमाया है।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने डेविड वॉर्नर के टेस्ट क्रिकेट को जारी रखने का समर्थन किया है। स्मिथ ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद प्रेस से बातचीत में कहा कि वॉर्नर फिट हैं और ऐसा कोई कारण नहीं कि वो टेस्ट क्रिकेट खेलना जारी नहीं रखे।
ध्यान दिला दें कि बॉक्सिंग-डे टेस्ट से पहले वॉर्नर काफी दबाव में थे। उन्होंने जनवरी 2019 से कोई टेस्ट शतक नहीं जमाया था। 2022 में 10 मैचों में वो केवल 371 रन बना सके थे, जिसके बाद उनकी जगह पर सवाल खडे़ होने लग गए थे।
हालांकि, वॉर्नर ने फॉर्म में शानदार वापसी की और नाबाद 200 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 16 चौके और दो छक्के जड़े। वॉर्नर ने दर्द से जूझते हुए भी दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की धुनाई की और अपना दोहरा शतक पूरा किया।
वॉर्नर ने दोहरा शतक पूरा करने के बाद रिटायर्ड हर्ट होने का फैसला लिया। स्टीव स्मिथ ने वॉर्नर के बारे में बातचीत करते हुए कहा, 'वो क्यों नहीं टेस्ट क्रिकेट खेलना जारी रख सकते हैं। वो फिट हैं और मुझे तो कोई कारण नजर नहीं आता कि उन्हें क्यों नहीं खेलना चाहिए।'
स्मिथ ने आगे कहा, 'वॉर्नर आज गेंद को अच्छी तरह देख रहे थे। तो उम्मीद है कि वो अच्छा खेलना जारी रखेंगे और लंबे समय तक इसी तरह बल्लेबाजी करते रहेंगे। जितना वॉर्नर को खिंचाव आ रहा था, वो उतने ही ज्यादा शॉट्स खेल रहे थे और सभी शॉट बल्ले के बीच से लग रहे थे। यह शानदार पारी थी और दूसरे छोर पर खड़े होकर इसे देखना मजेदार था।'