3 बल्लेबाज जिन्होंने सबसे कम मैचों में 10 हजार टेस्ट रन बनाने का बनाया रिकॉर्ड, स्टीव स्मिथ ने रचा इतिहास

Sri Lanka v Australia - 1st Test: Day 1 - Source: Getty
Sri Lanka v Australia - 1st Test: Day 1 - Source: Getty

3 Players Fastest to 10000 Test Runs by Matches: ऑस्ट्रेलिया की टीम इन दिनों श्रीलंका के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच गाले में खेला जा रहा है। इस मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई। दरअसल, स्मिथ ने 10 हजार टेस्ट रन के आंकड़े को पार कर लिया है। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में स्मिथ 10 रन बनाने वाले विश्व के 15वें खिलाड़ी बन गए हैं। इस आर्टिकल में हम आपको उन 3 बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने सबसे तेज 10 हजार टेस्ट रन पूरे करने का कारनामा किया है।

3. कुमार संगकारा

श्रीलंका के पूर्व दिग्गज कुमार संगकारा इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर काबिज हैं। बाएं हाथ के पूर्व खिलाड़ी संगकारा ने अपने टेस्ट करियर के 115वें मैच में 10 हजार रन पूरे किए थे। 47 वर्षीय संगकारा के टेस्ट करियर पर नजर डालें, तो उन्होंने 134 मुकाबले खेले और 57.40 की औसत से 12400 रन बनाए, जिसमें 38 शतक और 52 अर्धशतक शामिल रहे। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 319 रन रहा। संगकारा सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में सातवें पायदान पर काबिज हैं।

2. स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने 115*वें टेस्ट में 10 हजार रन पूरे करने का कारनामा किया है। इस तरह स्मिथ सबसे कम मैचों में 10000 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले बल्लेबाज हैं। स्मिथ अपने करियर में 53 से ऊपर की औसत से 10 हजार से अधिक रन बना चुके हैं। इसमें 35 शतक और 41 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं। सबसे बड़े प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर 239 रन है।

1. ब्रयान लारा

सबसे कम मैचों में 10 टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रयान लारा के नाम दर्ज है। लारा ने इस आंकड़े को छूने के लिए 111 मैच खेले थे। बाएं हाथ के इस पूर्व बल्लेबाज ने अपने टेस्ट करियर में 131 मुकाबले खेले और 52.88 की औसत से 11953 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 34 शतक और 48 अर्धशतक निकले। टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी लारा के नाम दर्ज है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications