दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को दोबारा ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) का कप्तान बनाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मार्क टेलर का कहना है कि बॉल टैंपरिंग का मामला एक बार फिर से सुर्खियों में आने की वजह से स्टीव स्मिथ के दोबारा कप्तान बनने की संभावनाओं को बड़ा झटका लगा है।
मार्क टेलर के मुताबिक कैमरन बैनक्रोफ्ट के बयान के बाद हर कोई इस मामले पर चर्चा करने लगा ह और इससे स्मिथ को नुकसान होगा। स्पोर्ट्स संडे पर बातचीत के दौरान मार्क टेलर ने कहा,
इससे कोई फायदा नहीं होगा। इसमें कोई शक नहीं है कि इस विवाद के दोबारा निकलकर सामने आने की वजह से स्मिथ को नुकसान होगा। क्योंकि जो भी लोग उस मैच का हिस्सा थे वो चाहेंगे कि इसकी चर्चा आगे ना हो। इसमें कोई शक नहीं है कि स्मिथ के कप्तान बनने की चर्चा थी लेकिन इससे उनकी संभावनाओं को झटका लगा है।
ये भी पढ़ें: दिनेश कार्तिक करेंगे कमेंट्री, अहम फाइनल मैच के दौरान कमेंट्री बॉक्स में आएंगे नजर
टिम पेन ने किया था स्टीव स्मिथ को कप्तान बनाए जाने का समर्थन
इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के मौजूद कप्तान टिम पेन ने स्टीव स्मिथ को कप्तान बनाए जाने का समर्थन किया था। टिम पेन ने कहा था कि उनकी जगह स्टीव स्मिथ को कप्तानी दोबारा मिले इसके लिए मैं उनका पूरा सपोर्ट करुंगा।
2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉल टैंपरिंग की घटना के बाद स्टीव स्मिथ को कप्तानी से हटा दिया गया था और उनकी जगह टिम पेन को कप्तानी सौंपी गई थी। हालांकि टिम पेन की कप्तानी में कंगारू टीम का परफॉर्मेंस उतना अच्छा नहीं रहा। यही वजह है कि स्मिथ को दोबारा कप्तान बनाने की मांग उठने लगी थी। कई पूर्व क्रिकेटरों ने इसका समर्थन किया था। हालांकि कैमरन बैनक्रोफ्ट के नए खुलासे के बाद स्मिथ के कप्तान बनने की संभावनाओं को बड़ा झटका लगा है।
ये भी पढ़ें: जयदेव उनादकट ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में जगह नहीं मिलने को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया