3 batters who takes fewest innings to score 34 test hundreds: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट का दूसरा दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के नाम रहा। उन्होंने जबरदस्त अंदाज में बल्लेबाजी की और अपने टेस्ट करियर का 34वां शतक जड़ दिया। स्मिथ का फॉर्म भारत के खिलाफ सीरीज से पहले अच्छा नहीं था लेकिन वह पिछले दो मैचों में दो शतक जड़ चुके हैं। एमसीजी में खेले जा रहे मैच के दूसरे दिन 197 गेंदों में 140 रनों की पारी खेली। उनकी पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 474 रन का स्कोर बनाया।
स्टीव स्मिथ का यह शतक काफी खास है, क्योंकि उन्होंने टेस्ट में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने के मामले में न्यूजीलैंड के केन विलियमसन और इंग्लैंड के एलिस्टेयर कुक को पीछे छोड़ दिया है, अब वह सुनील गावस्कर, यूनिस खान, ब्रायन लारा और महेला जयवर्धने के साथ संयुक्त रूप से मौजूद हैं। इसके अलावा वह टेस्ट में सबसे कम पारियों में 34 शतक पूरे करने वाले तीसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं। इस आर्टिकल में ऐसे ही टॉप 3 बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने टेस्ट में सबसे कम पारियों में 34 शतक पूरे किए हैं।
3. स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का टेस्ट करियर शानदार रहा है और उन्होंने निरंतर रूप से अच्छी बल्लेबाजी करते हुए ढेर सारे रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से लगातार शतक भी देखने को मिले हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर की 201वीं पारी में 34 शतक लगाने का मुकाम हासिल किया और सबसे कम पारियों में ऐसा करने के मामले में भारत के सुनील गावस्कर और पाकिस्तान के यूनिस खान को पछाड़ दिया। इन दोनों ने 206 पारियां ली थीं।
2. रिकी पोंटिंग
इस लिस्ट में दूसरा नाम ऑस्ट्रेलिया के ही पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का है, जिन्होंने टेस्ट में 41 शतक बनाए हैं। इस दौरान पोंटिंग ने अपने करियर का 34वां टेस्ट शतक 193वीं पारी में बनाया था। स्मिथ अगर कुछ पारी पहले यह कारनामा करते तो पोंटिंग को पीछे छोड़ सकते थे।
1. सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले भारत के दिग्गज सचिन तेंदुलकर टेस्ट में सबसे तेज 34 शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं। इस खिलाड़ी ने 192 पारियों में ऐसा किया था और खुद के नाम बड़ा कीर्तिमान कर लिया था। सचिन के नाम टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतक का रिकॉर्ड भी दर्ज है।