ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट खेलने के हिसाब से भारत सबसे मुश्किल जगह है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत में टेस्ट सीरीज जीतना उनका लक्ष्य है। राजस्थान रॉयल्स द्वारा इश सोढ़ी के साथ कराए गए पॉडकास्ट में स्मिथ ने इन बातों का जिक्र किया। इसके अलावा उन्होंने भारतीय लेफ्ट आर्म स्पिनर रविन्द्र जडेजा को खेलना भी एक कठिन चीज बताई।
स्मिथ ने कहा कि जैसे एशेज बड़ी सीरीज है, वर्ल्ड कप बड़ा है लेकिन अब भारत नम्बर एक टीम है और वहां टेस्ट क्रिकेट खेलना काफी मुश्किल है इसलिए मैं वहां टेस्ट सीरीज जीतना पसंद करूँगा। उन्होंने आगे कहा कि मैं अपने लक्ष्य ज्यादा नहीं बनाते हुए दिन-ब-दिन और मैच-दर-मैच ही चलते हुए चीजों में सुधार करने का प्रयास करूँगा।
यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिनकी मैदान पर चोट लगने के बाद मौत हो गई थी
रविन्द्र जडेजा के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वे भारत में इसलिए ज्यादा सफल हैं क्योंकि हाथ से एक जैसी आने वाली गेंदों में एक स्किड होती है और एक स्पिन हो जाती है। लेंथ में निरंतरता मुख्य है और उसके बाद इसमें विविधता का आना। लेग स्पिनर के लिए स्मिथ ने गूगली और स्लाइडर का इस्तेमाल करना बेहतर माना। कंधे में बदलाव के बिना गेंद में तेजी लाने वाले कम गेंदबाज हैं और जडेजा उनमें से एक हैं। उन्हें खेलना काफी मुश्किल है।
गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ भी बाकी खिलाड़ियों की तरह कोरोना वायरस के कारण घर में बंद हैं और लॉक डाउन का पालन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूँ कि यह ज्यादा सप्ताह तक नहीं चले। मैं जल्दी मैदान पर आना चाहता हूँ। आईपीएल जैसा प्रतिष्ठित टूर्नामेंट भी रुका हुआ है। सभी की नजरें बीसीसीआई के आगामी निर्णय पर है।