स्‍टीव स्मिथ ने रन आउट होने के बाद उस्‍मान ख्‍वाजा पर निकाली भड़ास, देखें वीडियो

स्‍टीव स्मिथ श्रीलंका के खिलाफ पहली पारी में केवल 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए
स्‍टीव स्मिथ श्रीलंका के खिलाफ पहली पारी में केवल 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए

ऑस्‍ट्रेलियाई (Australia Cricket team) बल्‍लेबाज स्‍टीव स्मिथ (Steve Smith) ने बुधवार को श्रीलंका (Sri Lanka Cricket team) के खिलाफ पहले टेस्‍ट की पहली पारी में रन आउट होने के बाद अपने साथी उस्‍मान ख्‍वाजा (Usman Khawaja) पर भड़ास निकाली।

स्‍टीव स्मिथ श्रीलंका के खिलाफ दमदार प्रदर्शन नहीं कर सके और 11 गेंदों में 6 रन बनाकर रन आउट हुए। यह घटना पारी के 20वें ओवर की पहली गेंद की है। रमेश मेंडिस ने फ्लाइटेड गेंद डाली, जो स्मिथ के पैड पर लगी और फिर गेंद कवर्स व प्‍वाइंट क्षेत्र के बीच गई।

वहां तब कोई फील्‍डर मौजूद नहीं था। स्मिथ ने खाली जगह देखते ही रन लेने का इशारा किया जबकि श्रीलंकाई टीम एलबीडब्‍ल्‍यू की अपील करने में व्‍यस्‍त थी। दूसरे छोर पर खडे़ उस्‍मान ख्‍वाजा ने भी रन लेने में दिलचस्‍पी दिखाई। मगर कुछ दूर दौड़ते ही उन्‍हें एहसास हुआ कि उनके स्‍ट्राइकर्स एंड पर पहुंचने से पहले विकेटकीपर निरोशन डिकवेला गेंद तक पहुंच जाएंगे।

ख्‍वाजा ने रन लेने से इंकार कर दिया। तब तक स्‍टीव स्मिथ बहुत दूर आ गए थे। स्मिथ वापस अपनी क्रीज में पहुंचते कि डिकवेला ने थ्रो किया और मेंडिस ने गेंद पकड़कर गिल्लियां बिखेर दी। स्मिथ क्रीज में नहीं पहुंच पाए और रन आउट हुए।

youtube-cover

रन आउट होने के बाद स्‍टीव स्मिथ ने उस्‍मान ख्‍वाजा की तरफ देखा और दोनों हाथ खोलकर जानना चाहा कि वापस लौटने की वजह क्‍या थी। स्मिथ के चेहरे पर गुस्‍सा दिख रहा था। जब स्मिथ को गुस्‍सा आया तब ख्‍वाजा पीछे मुड़ गए ताकि गुस्‍से का शिकार होने से बच सके। स्मिथ के गुस्‍से का वीडियो वायरल हो गया है।

बता दें कि श्रीलंका ने पहले बल्‍लेबाजी की और पूरी पारी 212 रन पर ऑलआउट हुई। जवाब में ऑस्‍ट्रेलिया ने दिन का खेल समाप्‍त होने तक 25 ओवर में तीन विकेट खोकर 98 रन बना लिए हैं। ऑस्‍ट्रेलियाई टीम अभी श्रीलंका के स्‍कोर से 114 रन पीछे है जबकि उसके 7 विकेट शेष हैं। उस्‍मान ख्‍वाजा (47*) और ट्रेविस हेड (6*) क्रीज पर जमे हुए हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar