"अगर कोई विकल्प नहीं बचा तो स्टीव स्मिथ को ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी मिल सकती है"

स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अगर कोई विकल्प नहीं बचता है तो फिर दोबारा से स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) का कप्तान बनाया जा सकता है।

Ad

दरअसल भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद टिम पेन को कप्तानी से हटाए जाने की बात होने लगी थी। कई लोगों का मानना था कि स्टीव स्मिथ को दोबारा से ऑस्ट्रेलियाई टीम का कप्तान बनाया जाना चाहिए। वहीं एक और ऑप्शन ऑस्ट्रेलिया टीम के पास उप कप्तान पैट कमिंस के रूप में भी है।

"वाइड वर्ल्ड ऑफ स्पोर्ट्स" से खास बातचीत में इयान चैपल ने कहा कि स्टीव स्मिथ को ऑस्ट्रेलियाई टीम का अगला कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा,

निश्चित तौर पर स्टीव स्मिथ को कप्तानी दी जा सकती है लेकिन ऐसा तभी होगा जब ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास कोई दूसरा और विकल्प ना बचे।

आपको बता दें कि 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए बॉल टैंपरिंग की घटना के बाद डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और कैमरन बैनक्रोफ्ट के ऊपर बैन लगा दिया गया था। एक साल के बैन के बाद स्मिथ और वॉर्नर ने क्रिकेट में वापसी की। स्मिथ की कप्तानी के ऊपर भी दो साल के लिए बैन लग गया था। वहीं वॉर्नर के ऊपर हमेशा के लिए कप्तानी का बैन लगा दिया गया था।

ये भी पढ़ें: 3 प्रमुख खिलाड़ी जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को नहीं रिलीज करना चाहिए था

स्टीव स्मिथ के ऊपर भी कप्तानी के लिए लाइफटाइम बैन लगना चाहिए था - इयान चैपल

इयान चैपल के मुताबिक स्टीव स्मिथ के ऊपर भी डेविड वॉर्नर की तरह हमेशा कप्तानी के लिए बैन लगना चाहिए था। उन्होंने कहा,

स्मिथ और वॉर्नर एक ही कैटेगरी में क्यों नहीं हैं ? अगर स्मिथ के ऊपर 12 (24) महीने का कप्तानी के लिए बैन लगता है तो फिर वॉर्नर के ऊपर हमेशा के लिए कप्तानी का बैन क्यों लगता है ? अगर वॉर्नर के ऊपर आजीवन कप्तानी के लिए बैन लगाया गया तो फिर स्मिथ के ऊपर क्यों नहीं। मेरी नजर में स्टीव स्मिथ का अपराध डेविड वॉर्नर से भी बड़ा था।

ये भी पढ़ें: 3 प्रमुख टीमें जो आईपीएल की नीलामी में स्टीव स्मिथ को खरीद सकती हैं

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications