स्टीव स्मिथ ने IPL में ऋषभ पंत की कप्तानी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी

ऋषभ पंत
ऋषभ पंत

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के नए बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने आईपीएल (IPL) में ऋषभ पंत (Rishabh Panth) के कप्तानी करने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। स्मिथ के मुताबिक पंत को कप्तानी सूट करेगी और वो बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

दिल्ली कैपिटल्स के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर चोटिल होकर आईपीएल से बाहर हो गए हैं, ऐसे में ऋषभ पन्त को टीम की कमान सौंपी गई है। उनके ऊपर व्यक्तिगत प्रदर्शन के अलावा कप्तानी की जिम्मेदारी भी रहेगी। देखना दिलचस्प होगा कि इस दोहरी भूमिका को ऋषभ पन्त किस तरह से निभा पाते हैं।

ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जो मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मुकाबले में आरसीबी की तरफ से शतक जड़ सकते हैं

ऋषभ पंत को लेकर स्टीव स्मिथ का बयान

स्टीव स्मिथ ने कहा कि कप्तान के रूप में पंत अच्छा काम करेंगे और वो उनकी लीडरशिप में खेलने के लिए उत्साहित हैं। उन्होंने कहा,

कप्तान के तौर पर मैं ऋषभ पंत को देखने के लिए उत्साहित हूं। मेरे हिसाब से वो एक जबरदस्त प्लेयर हैं। उन्होंने पिछले कुछ महीनों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। वो अपने गेम को अलग स्तर तक लेकर गए हैं और मेरे हिसाब से कप्तानी उन्हें काफी सूट करेगी। मैं उनके अंडर खेलने को लेकर काफी उत्साहित हूं और उम्मीद है कि ये सीजन हमारे लिए काफी सफल रहेगा।

स्टीव स्मिथ दिल्ली कैपिटल्स टीम की तरफ से खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और उन्होंने इसको लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा,

क्वांरटीन पूरा होने के बाद मैं दिल्ली टीम के साथ जुड़ जाउंगा। मैं रिकी पोंटिंग, ऋषभ पंत और बाकी प्लेयर्स के साथ खेलने के लिए उत्सुक हूं। मेरे हिसाब से इस बार हमारी टीम काफी अच्छी है। इसके अलावा मैंने रिकी पोंटिंग से पृथ्वी शॉ के बारे में काफी सुना है। इसलिए देखना चाहुंगा कि उनका परफॉर्मेंस इस सीजन कैसा रहता है।

ये भी पढ़ें: शादाब जकाती का बड़ा बयान, कहा मुझे भारतीय टीम की तरफ से खेल पाने का कोई दुख नहीं है

Quick Links