विराट कोहली vs मिचेल स्टार्क के बीच होने वाली जंग को लेकर स्टीव स्मिथ ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

मिचेल स्टार्क और विराट कोहली (Photo Credit - ESPNcricinfo)
मिचेल स्टार्क और विराट कोहली (Photo Credit - ESPNcricinfo)

आईपीएल 2024 (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (RCB vs KKR) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच के दौरान विराट कोहली और मिचेल स्टार्क (Virat Kohli vs Mithcell Starc) की जंग फैंस को देखने को मिलेगी। एक तरफ विराट कोहली होंगे और दूसरी तरफ मिचेल स्टार्क होंगे। इसको लेकर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव स्मिथ ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कोहली अपने करियर में कई बार लेफ्ट ऑर्म पेसर्स के खिलाफ आउट हो चुके हैं, ऐसे में स्टार्क का सामना वो किस तरह से करते हैं, ये देखने वाली बात होगी।

आरसीबी की टीम अपने होम ग्राउंड में एक मैच जीत चुकी है और लगातार दूसरा मैच वो अपने घरेलू फैंस के सामने खेलेंगे। वहीं केकेआर की टीम भी कोलकाता में एक मैच जीतकर आ रही है। लेकिन अब वो आरसीबी के गढ़ में खेलेंगे। आरसीबी के पास विराट कोहली जैसा दिग्गज है तो वहीं केकेआर के पास आईपीएल इतिहास के सबसे तेज गेंदबाज के रुप में मिचेल स्टार्क मौजूद हैं। ऐसे में दो दिग्गज खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिल सकती है।

विराट कोहली को बाएं हाथ के पेसर्स के खिलाफ दिक्कत होती है - स्टीव स्मिथ

स्टीव स्मिथ के मुताबिक स्टार्क और कोहली की जंग काफी रोचक होगी, क्योंकि विराट को लेफ्ट ऑर्म पेसर्स के सामने दिक्कत होती है। उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान कहा,

मुझे ये मैच-अप पसंद है। स्टार्क बाएं हाथ के गेंदबाज के तौर पर गेंद को स्विंग कराएंगे। हमने देखा है कि विराट कोहली इससे पहले शाहीन अफरीदी, ट्रेंट बोल्ट और मोहम्मद आमिर जैसे गेंदबाजों के खिलाफ आउट हो चुके हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ सैम करन की गेंद पर भी वो आउट हो ही गए थे लेकिन उनका कैच छूट गया था। इसी वजह से ये मैच-अप देखना काफी जबरदस्त रहेगा।

आपको बता दें कि पिछले मुकाबले में विराट कोहली ने जबरदस्त बल्लेबाजी की थी और टीम को मैच जिताया था। ऐसे में इस मैच में भी उनसे इसी तरह के परफॉर्मेंस की उम्मीद होगी कि वो एक बार फिर टीम को जीत दिलाएं।

Quick Links