बॉल टैंपरिंग की घटना के कारण एक साल का बैन लगने के बाद स्टीव स्मिथ ने ग्लोबल कनाडा टी20 लीग से क्रिकेट के मैदान पर वापसी की है। पहले मैच में टोरंटो नेशनल्स के लिए खेलते हुए स्मिथ ने 41 गेंद पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 61 रनों की जबरदस्त पारी खेली। अपनी इस शानदार पारी के बाद स्मिथ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी खुशी जाहिर की। इंस्टाग्राम पर किए गए अपने पोस्ट में स्मिथ ने कहा ' मैदान पर वापसी करके बहुत अच्छा लगा। टोरंटो के लिए मैच जिताऊ पारी खेलकर काफी खुश हूं। आप सभी के समर्थन के लिए बहुत धन्यवाद ने। आपने मेरा काफी हौसला बढ़ाया। पूरी प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने को लेकर मैं उत्साहित हूं।'
गौरतलब है ग्लोबल टी20 कनाडा के पहले संस्करण के पहले मुकाबले में टोरंटो नेशनल्स ने वेंकूवर नाइट्स को 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेंकूवर नाइट्स ने निर्धारित 20 ओवरो में 4 विकेट के नुकसान पर 227 रनों का स्कोर खड़ा किया। इस विशाल लक्ष्य को टोरंटो नेशनल्स ने 4 विकेट खोकर 20वें ओवर में हासिल कर लिया। वहीं डेविड वॉर्नर ने भी इस लीग से मैदान पर वापसी के लेकिन अपने पहले मैच में वो महज 1 रन ही बना पाए। तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने उन्हें बोल्ड कर दिया। इन दोनों खिलाड़ियों के इस लीग में खेलने की अनुमति मिलने के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने कहा है कि स्मिथ और वॉर्नर को बिग बैश लीग में भी खेलनी की अनुमति मिलनी चाहिए। आपको बता दें स्मिथ और वॉर्नर का बैन विश्व कप से ठीक पहले खत्म होगा।